Category Archives:  Spiritual

भाई की आयु लम्बी करेगा ये चमत्कारी मंत्र राखी बांधते समय बोले ये मंत्र, जानिए

Aug 05 2019

Posted By:  Sunny

रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला है, इस वर्ष रक्षा बंधन 15 अगस्त के दिन आ रहा है, रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार भाई और बहन के प्यार का त्यौहार है, इस दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बदले में अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है, हिन्दू धर्म में रक्षा बंधन का बहुत बड़ा महत्व है इस त्यौहार को मनाने का प्रमाण पुराणों में भी मिलता है |
रक्षा बंधन मनाते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखे की राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधे, इस वर्ष राखी बांधने का सुबह मुहूर्त सुबह 5:49  से प्राम्भ होकर शाम 6:01  तक रहेगा, ऐसे में इस मुहूर्त पर ही राखी बांधे |




इस तरह मनाये रक्षा बंधन का पर्व 
रक्षा बंधन मनाने के लिए सबसे पहले एक पूजा की थाली तैयार कर ले और इसके लिए सबसे पहले थाली में एक लाल कपडा रख ले और जो भी पूजा की सामग्री होती है जैसे मौली, सिंदूर, चावल, मिठाई और अन्य जो भी चीजे हो उन सभी को थाली में जमा ले और थाली तैयार कर ले और राखी को थाली में रखने से पहले इस बात का ध्यान रखे की पहले राखी को पूजाघर में रखे उसके बाद ही राखी को थाली में रखे और अपने भाई को बांधे |

राखी बांधते समय बोले यह मंत्र

येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वां अभिबद्धनामि रक्षे मा चल मा चल।

राखी बांधते समय इन बातो का रखे ध्यान


जब भी अपने भाई को राखी बांधे तो ध्यान रखे की भाई का सिर ढका हुआ होना चाहिए इसीलिए राखी बंधवाते समय सिर पर कोई रुमाल रख ले |
राखी का धागा केवल लाल, सफ़ेद और पीले रंग का ही होना चाहिए |
राखी बांधने के बाद घर में बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद जरूर ले  |
और भाई इस बात का ध्यान रखे की राखी बंधवाने के बाद थाली में शगुन जरूर रखे |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर