Category Archives:  LifeStyle

आपके करियर की सफलता के आड़े आ सकती है आपके जीवनसाथी की यह आदते, जानिए

Aug 08 2019

Posted By:  Sunny

हर पति पत्नी या हर युगल का यही सपना होता है की उनका जीवन खुशहाल बीते उनका पार्टनर अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करे और एक मुकाम पर पहुंचे, लेकिन कई बार ऐसा होता हैं की लोगो की निजी जिंदगी तो बहुत ही अच्छी होती है लेकिन उनकी कुछ ऐसी हरकते या यूँ कहे की कुछ ऐसी आदते होती है जो उनके पार्टनर के लिए मुसीबत बन जाती है, इनकी ये आदते इनके पार्टनर की सफलता के आड़े आने लगती है, आइये जानते ही वो कौनसी आदते है |




साथी को कमतर आंकना
कई बार ऐसा होता है की आप अपने जीवन का अपने करियर को लेकर एक अहम फैसला लेना चाहते है, और आप इस बारे में अपने पार्टनर से सलाह मशवरा करते है, लेकिन आपका पार्टनर आपको उस निर्णय को लेकर कमजोर समझने लग जाता है जिससे आपका विश्वास भी डगमगाने लग जाता है और कई बार लोग इन बातो को लेकर अपना इरादा ही बदल देते है |

बुरा महसूस करवाना
संबंधो में महत्वकांक्षी होना एक बहुत ही सामान्य सी चीज है क्योंकि जब दो इंन्सान प्रेम संबंध में होते है तो वो एक दूसरे से प्यार की चाह तो रखते ही है लेकिन कई बार अगर आप अपने करियर को लेकर कुछ ज्यादा महत्वाकांक्षी हो जाते है तो आपका पार्टनर आपको गलत समझने लगता है आपको ऐसा महसूस करवाने लगता है की आप गलत कर रहे है और फिर आप भी अपने आप को कहीं ना कहीं गलत समझने लग जाते है, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है आपका साथी आपके करियर को आपके रिलेशनशिप जितना महत्व नहीं देता है तो इसका साफ़ मतलब है की आपके साथी को आपके करियर से कोई मतलब नहीं है |

करियर बनाने में मदद ना करना
वैसे तो हर इंसान को अपनी प्राइवेट लाइफ और वर्क लाइफ में संतुलन बना कर चलना चाहिए क्योंकि ये एक हेल्दी लाइफ के लिए बहुत ही जरुरी है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा होता है की हमे अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा काम करना पड़ता है, जिस कारण कई बार हमे ऑफिस में ही लम्बे समय तक रुकना पड़ता है और ऐसे समय में अगर आपका साथी आपकी किसी पारिवारिक जिम्मेदारी को निभाने में मदद करने से इंकार करता है तो, इसका मतलब साफ़ है आपके भविष्य को लेकर वो ज्यादा चिंतित नहीं है और आपके साथ नहीं खड़ा है |



ज्यादा तनाव से करियर पर ध्यान ना दे पाना 
छोटे मोटे झगड़े हर रिलेशनशिप में होते रहते है लेकिन कई बार झगड़े हद से ज्यादा बढ़ जाते है, जिस कारण आप तनाव में रहने लगते है और इस तनाव का असर आपके करियर पर पड़ता है जिस कारण ऑफिस में ध्यान भटकने लगता है, काम भी सही प्रकार से नहीं हो पाता है, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको अपने साथी के साथ बात करने की जरुरत है इसीलिए आप शांति से बैठ कर अपने साथी से इस मसले पर बात करे |
साथी की ये बाते है आपके करियर की अड़चन
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर