Category Archives:  Spiritual

बड़े ही भाग्यशाली होते है ऐसे कान के लोग नहीं रहती किसी चीज की कमी, जानिए क्या कहता है आपके कान का आकार

Aug 10 2019

Posted By:  Sunny

ज्योतिषशास्त्र में हाथ की रेखाओं, राशियों की दशा और ग्रहो की स्थिति के आधार पर किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में बताया जाता है, लेकिन समुद्र शास्त्र में व्यक्ति के अंगो के आधार पर उसके बारे में बताया जाता है, इसमें किसी व्यक्ति के अंगो की बनावट, उनका आकार आदि की मदद से व्यक्ति की पहचान की जाती है जैसे व्यक्ति का स्वभाव कैसा है, विचार कैसे है |
हर मनुष्य के शरीर के भाग एक जैसे नहीं होते है जैसे की कान को ही ले लीजिये मनुष्य के कान का आकार सामान नहीं होता है किसी का कान बड़ा होता है, किसी का छोटा, लम्बा, चौड़ा तो किसी का पतला होता है, आज हम आपको कान से जुड़े समुद्र शास्त्र के बारे में कुछ जानकारी देंगे |




ज्यादा छोटे कान वाले लोग
जिन लोगो के कान छोटे होते है ये धन कमाने के लिए बहुत प्रयास करते है, ये लोग बहुत ही बुद्धिमान किस्म के होते है जिसका इस्तेमाल ये धन कमाने में करते है लेकिन इन लोगो में डर और संदेह की भावना भी होती है और ये लोग बहुत कंजूस भी होते है |

मोठे कान वाले 
जिन लोगो के कान मोटे होते है उन लोगो में दुसरो का नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है, ऐसे लोग अपने जीवन में सभी सुख समृद्धि प्राप्त करते है और साथ ही ये लोग अवसरवादी भी होते है जिस कारण ये किसी भी मौके का फायदा उठाने से पीछे नहीं हटते है |

लम्बे कान वाले लोग
समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगो के कान लम्बे होते है उनका जीवन बहुत ही सुखमय बीतता है, और साथ ही ये लोग बड़े ही सुलझे हुए होते है और वाणी में मधुरता होती है, जिस कारण ये बड़े व्यवहार कुशल होते है |

बड़े कान वाले लोग 
जिन लोगो के कान बड़े होते है वे लोग बहुत परिश्रमी होते है, ये अपने जीवन में कठोर परिश्रम के बल पर ही सफलता हासिल करते है, ऐसे लोग अगर कहीं नौकरी करते है तो एक दिन ऊँचे और सम्मानीय पद को जरूर प्राप्त करते है और जो लोग व्यवसाय करते है वे दुसरो को नौकरी पर रखकर उन्हें भी आगे बढ़ाते है |

कान का कनपटी से जुड़ा होना 
ऐसे लोग जिनके कान कनपटी से जुड़े होते है वे बुद्धि और कौशल के प्रतीक होते है, ये लोग अपनी बुद्धिमानी के चलते जीवन में खुशिया प्राप्त करते है और साथ ही इन लोगो के पास हर समस्या का हल जरूर होता है |

कान पर बाल
कान पर उगने वाले बाल लम्बी उम्र का प्रतीक माने जाते है, जिन लोगो के कान पर बाल होते है वे बड़े ही होशियार होते है, और लोगो से व्यवहार बनाने में भी कुशल होते है, इन सभी के साथ ही धन की बचत करने को बहुत महत्व देते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर