Category Archives:  Spiritual

आजमाकर देखे इन वास्तु टिप्सों को, करियर मैं मिलेगी अवश्य ही सफलता...जानिये

Aug 12 2019

Posted By:  Sanjay

आज के समय मैं इंसान अपने करियर को लेकर काफी परेशान है और आजकल ऑफिस का वातावरण और काम के दबाव के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा मैं अगर आपको अपनी पहचान बनानी है तो आपको बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और उसके बाद कही जा कर आप अपनी जगह बना पाएंगे | कई बार ऐसा देखा गया है कि जब इंसान का वक्त ख़राब चलता है तो कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी इंसान सफलता हासिल नहीं कर पाता है वो कितना भी प्रयास कर ले उसे हमेशा ही असफलता ही मिलती है | आज हम आपको वास्तुशास्त्र कि कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले है जिन्हे आजमाकर आप अपने ख़राब समय को सही समय बना सकते है जहाँ आप काम करते है वहाँ आप अपना मुकाम हासिल कर सकते है अपनी पहचान बना सकते है | आईये जानते है इन टिप्सों के बारे मैं...


1 . ऑफिस मैं अपनी सीट का रखे ध्यान 
ऑफिस मैं आप एक स्थान ऐसा चुने जहा आपकी सीट के पीछे दीवार हो, क्योंकि सीट के पीछे दीवार हमेशा सपोर्ट का काम करती है | इस दीवार पर आप हो सके तो ऊँचे ऊँचे पहाड़ो वाली मनमोहक द्रश्यो वाली कोई तस्वीर लगा ले, इससे आपकी तरक्की के साथ साथ आपकी स्थिति मजबूत होंगी |


2 . आपके सामने खुला वातावरण हो 
आप ऑफिस मैं जहा बैठते है वहाँ आपके सामने कि जगह खुली होनी चलिए क्योंकि खुली जगह एक तरह से आपके मानसिक तनाव को काम करती है और दिमाग मैं नए नए आईडिया भी आते है तो कोशिश करें आपके सामने कि जगह खुली हो |
3 . ऑफिस मैं टूटा फूटा फर्नीचर न हो 
ऑफिस मैं लकड़ी का फर्नीचर सबसे अच्छा माना गया है और ये फर्नीचर टूटा फूटा नहीं होना चाहिए क्योंकि टुटा फूटा फर्नीचर ऑफिस मैं आपके करियर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है |



4 . आप खुद मालिक है तो 
अगर आपका अपना खुद का ऑफिस है यानि आप खुद मालिक हैं तो एक बात का अवश्य ध्यान रखे कि जहा आप बैठते है वहाँ से आपका मुख उत्तर या पूर्व दिशा कि और होना चाहिए ये दिशा देव दिशा मानी जाती है और ये धन कि वृद्धि को बढाती है ऐसा करने से आपके व्यापार मैं आपको मुनाफा होगा |
5 . दक्षिण पूर्व दिशा मैं पौधे रखें 
ऑफिस मैं पौधे रखने के लिए आप दक्षिण पूर्व दिशा का ही चयन करें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि इस दिशा मैं पौधे रखना बहुत ही शुभ माना जाता है और आपको कभी भी पैसे कि कमी नहीं आएगी |


6 . पूर्व दिशा मैं फूलो का गुलदस्ता रखें 
फूलो का गुलदस्ता हमेशा पूर्व दिशा मैं ही रखे और फूलो को रोजाना बदलते रहना चाहिए ऐसा करने से ऑफिस का माहौल खुशनुमा बना रहेगा और नकारात्मक ऊर्जा बहार चली जाएगी और अगर गुलदस्ता न लगा सको को फूलो कि तस्वीर आप लगा सकते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर