Category Archives:  Spiritual

कष्टों से मुक्ति देंगे हनुमान जी, सिर्फ करे सावन के अंतिम मंगलवार को ये उपाय, जानिए

Aug 13 2019

Posted By:  Sunny

हम सभी जानते है की महाबली हनुमान भगवान शिव का ही अवतार है, और ऐसे में भगवान शिव के प्रिय माह सावन में हनुमान जी की पूजा का महत्व बढ़ जाता है, हनुमान जी हमेशा अपने भक्तो की फरियाद सुनते है, और अपने भक्तो पर अपनी कृपा बनाये रखते है, इसीलिए सावन में अगर हनुमान जी का भी पूजन और ध्यान मन लगाकर किया जाये तो भगवान शिव भी आपसे जल्द ही  प्रसन्न होंगे, हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है क्योंकि हनुमान जी अपने भक्तों पर आने वाली हर मुसीबत को पहले ही समाप्त कर देते है, शिव पुराण के अनुसार जीवन में कष्टों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की पूजा को बहुत जरुरी माना गया है, और सावन माह में हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही लाभदायक और फलदायी माना गया है |  आज हम आपके लिए सावन के अंतिम मंगलवार से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आये है जिन्हे अगर आप करेंगे तो हनुमान जी आपसे जरूर प्रसन्न होंगे और आप पर अपनी कृपा दृष्टी बनाये रखेंगे |



  • जब भी सावन के अंतिम मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करे तो उन्हें गाय के घी में निर्मित चूरमा भी जरूर चढ़ाये |
  • सावन के अंतिम मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल और चोला अर्पित करे, इससे हनुमान जी आपसे अवश्य ही प्रसन्न होंगे और आप पर अपनी कृपा दॄष्टि बनाये रखेंगे |
  • अगर घर में सुख शांति बनाये रखना चाहते है तो सावन के अंतिम मंगलवार के दिन पारद से बनी हनुमान जी मूर्ति अपने घर में बने मंदिर में अवश्य स्थापित करे |
  • सावन के अंतिम मंगलवार को हनुमान जी को गुलाब के फूलो की माला पहनाये और उनके कंधो पर केवड़े का इत्र छिड़के |
  • हनुमान जी को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए एक उपाय यह है की पीपल के 11 पत्तो पर चन्दन से श्री राम लिख ले और फिर इन पत्तो की एक माला बनाकर हनुमान जी को पहना दे इससे हनुमान जी आपसे जल्द ही प्रसन्न होंगे और फल प्रदान करेंगे
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार अगर सच्चे मन से मंगलवार के दिन इन उपायों को किया जाये तो हनुमान जी आपसे जरूर प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामना भी जल्द ही पूरी करेंगे, और आपके जीवन में सुख शांति लाएंगे | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर