Category Archives:  Spiritual

आपके पैरो की बनावट भी खोलती है आपके जीवन के राज, जानिए

Aug 17 2019

Posted By:  Sunny

ज्योतिष शास्त्र से मनुष्य के जीवन में चल रही घटनाओ का अनुमान लगाया जाता है और साथ ही उसके भविष्य से जुडी बातो का भी अनुमान लगाया जाता है, इसके साथ ही व्यक्ति की राशि के अनुसार भी उसके व्यक्तित्व, उसके स्वभाव के बारे में कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में ऐसा नहीं है, सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के अंगो की बनावट के आधार पर उसके स्वभाव से जुड़े कई राज खोले जाते है और साथ ही उससे जुड़े भविष्य के बारे में भी कई बाते पता लगाई जा सकती है, आज हम आपके लिए पैर से जुड़े सामुद्रिक शास्त्र के बारे में जानकारी लाये है, आइये जानते है पैरो से जुड़े सामुद्रिक शास्त्र के बारे में |

रोमन फुट




जिन लोगो के पैर इस आकार के होते है वे घूमने फिरने के बहुत शौक़ीन होते है, इनका व्यक्तित्व बड़ा ही प्रभावशाली होता है, ऐसे लोग ज्यादातर व्यवसायी होते है या फिर कुशल वक्ता होते है |

स्क्वायर फुट


इसमें पैरो की अंगुलियाँ बराबर होती है ऐसे लोग किसी भी निर्णय को लेने से पहले बहुत सोच विचार करते है, उसके बाद ही कोई निर्णय लेते है, साथ ही ये विश्वास के पात्र और व्यवहार कुशल होते है |

ग्रीक फुट


पैर की अंगुलियाँ अंगूठे से बड़ी होती है, ऐसी बनावट वाले पैर को फ्लेम फुट भी कहते है, ये लोग बहुत ही जोशीले किस्म के होते है, ऐसे लोग अच्छे वक्ता के साथ ही एथलीट और कलाकार होते है, ये लोग दुसरो के लिए प्रेरणा बनते है |

स्ट्रेचेड फुट




इसमें पैर की अंगुलियाँ काफी सटी हुयी होती है और अंगूठा लम्बा होता है, ऐसे ज्यादातर लोग दुबले पतले होते है और ये लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत सचेत रहते है,इन लोगो का मूड कब चेंज हो जाये कोई नहीं बता सकता |

तर्जनी का अंगूठे की और झुकना 


जिन लोगो की तर्जनी अंगुली अंगूठे की और झुकी होती है ऐसे लोग हमेशा जल्दी में रहते है जिस कारण कई बार इन्हे परेशानी उठानी पड़ जाती है |

पैर की दूसरी और तीसरी अंगुली के बीच गैप


जिन लोगो के पैर की अंगुलियाँ इस तरह की होती है वे भावनाओं में नहीं बहते है, उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू पाना बखूबी आता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर