Category Archives:  Spiritual

हाथ की उंगलियों की लम्बाई बताएगी भविष्य, इस उंगली का लम्बा होना लाता है सौभाग्य, जानिए

Aug 27 2019

Posted By:  Sunny

ज्योतिषशास्त्र में हाथ की रेखाओ के साथ साथ उंगलियों का भी बहुत महत्व होता है, हाथ की उंगलियों के छोटे और लम्बे होने का राशिफल पर बहुत प्रभाव पड़ता है, हाथ की उंगलियों को देखकर भी व्यक्ति के बारे में कई बाते बताई जा सकती है और उसके जीवन के कई रहस्य उजागर किये जा सकते है तो आइये जानते है उंगलियों से जुड़े वास्तु के बारे में |

तर्जनी 




तर्जनी उंगली का लम्बा होना बुद्धिमानी को दर्शाता है, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि तर्जनी उंगली मध्यमा के बराबर होती है तो व्यक्ति का लोगो पर प्रभाव रहता है और यदि तर्जनी अनामिका के बराबर होती है तो व्यक्ति कई भाषाओ का जानकार होता है |

मध्यमा


इस ऊँगली को शनि की उंगली की कहा जाता है, इस ऊँगली का बड़ा होना मेहनती स्वभाव को दर्शाता है, ऐसे व्यक्ति किसी भी काम को मन लगाकर और मेहनत से करते है और सफलता पाते है, और इसका छोटा होना निराशावाद को दर्शाता है, और ऐसा व्यक्ति हमेशा कुंठित रहता है, इस ऊँगली का टेढ़ा होना व्यक्ति की धूर्तता को दर्शाता है इसीलिए ऐसे व्यक्ति से दूर रहा जाये तो अच्छा है |

अनामिका 


अनामिका ऊँगली सूर्य की ऊँगली भी कहलाती है और जिस किसी के भी यह ऊँगली लम्बी होती है वह व्यक्ति लेखन, कला, संगीत के क्षेत्र में सफलता पाता है | लेकिन अनामिका का मध्यमा उंगली के बराबर होना अशुभ माना जाता है क्योंकि ऐसे व्यक्ति के जुए और शराब जैसी बुरी आदतों में संलग्न रहने की सम्भावना ज्यादा रहती है और इसके साथ ही अनामिका ऊँगली के छोटे होने पर व्यक्ति को मान सम्मान के लिए जीवनभर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |

कनिष्ठा 


कनिष्ठा बुध की उंगली भी कहलाती है, यदि यह उंगली अनामिका के नाख़ून तक पहुँचती है तो व्यक्ति अपनी बुद्धि के बल पर सफलता पाता है, और अगर बुध और अनामिका बराबर है तो व्यक्ति वैज्ञानिक या कोई बड़ा कारोबारी होता है, और इस ऊँगली का ज्यादा छोटा होना लालची स्वभाव को दर्शाता है, ऐसे लोग गलत तरीको से पैसे कमाने के लिए काफी उत्सुक रहते है |

अंगूठा


अंगूठे का ज्यादा मोटा होना गुस्सैल प्रवृत्ति को दर्शाता है, जिन व्यक्तिओ का अंगूठा सही आकार और नाख़ून चौड़ा होता है वह व्यक्ति फैसले लेने में माहिर होता है यहाँ तक की दूसरे भी उससे एक बार राय जरूर लेते है, इसके आलावा अंगूठे का लम्बा और बाहर की तरफ झुका होना आत्मविश्वास को दर्शाता है, और वही अंगूठे का छोटा होना जीवन में निर्बलता और असफलता लाता है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर