Category Archives:  Spiritual

चुटकियो में भाग्य चमकाएगे ये वास्तु के उपाय, इस दिशा में लगा शनि यंत्र बरसायेगा धन, जानिए

Aug 27 2019

Posted By:  Sunny

अक्सर हमारे जीवन में आने वाली समस्याओ और कठिनाईओ की वजह हमारे घर का वास्तु होता है जिस कारण हमारे घर में कुछ ना कुछ समस्या उत्पन्न होती रहती है और साथ ही कई बार खराब वास्तु का खामियाजा हमारे घर के सदस्यों को भी भुगतना पड़ता है, घर में मौजूद वास्तु दोष सदस्यों पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लाये है जिनके करने से आपके मौजूद वास्तु दोष को समाप्त किया जा सकता है और घर में सकारात्मकता का प्रवाह किया जा सकता है |


घर का पूर्वी कोना जिसे ईशान कोण भी कहते है, घर के इस हिस्से का सकारात्मक और एक्टिव होना बहुत आवश्यक है, इसके लिए आप ईशान कोण की दीवार पर उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर लगाए, बहती नदी की तस्वीर लगाए वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा की साफ़ सफाई का भी विशेष ध्यान रखे |



अगर आप के घर में कोई सदस्य ज्यादातर समय बीमार रहता है तो इसके पीछे की वजह आपके घर की पूर्व दिशा का वास्तु हो सकता है, पूर्व दिशा के वास्तु को ठीक करने के लिए आप पूर्व दिशा की दीवार पर उगते सूर्य की तस्वीर लगाए या फिर सूर्य देव की सात घोड़ो के रथ वाली तस्वीर लगाए, ये घर में नयी ऊर्जा का संचार करेगी और साथ ही ध्यान रखे की इस दिशा में कभी अँधेरा ना रहे |


घर बनाते समय वास्तु की लापरवाही के चलते रसोईघर सही दिशा में नहीं बन पाती है जिस कारण कई परेशानियों को झेलना पड़ता है, रसोईघर के वास्तुदोष को समाप्त करने के लिए आप अग्नि कोण में एक लाल बल्ब जला दे, इस बल्ब को प्रत्येक दिन सुबह और शाम को जलाये, इससे वास्तु दोष तो दूर होगा ही साथ में घर में सुख शांति का माहौल भी बनेगा |

यदि घर के अग्नि कोण में दोष है तो इसके लिए आप इस दिशा में गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित कर सकते है और साथ ही मनी प्लांट का पौधा भी इस दिशा में स्थापित कर सकते है, यदि घर में धन धान्य और समृद्धि को बढ़ाना चाहते है तो आप इस दिशा में शुक्र यंत्र की स्थापना करे |


अगर पश्चिम दिशा में वास्तु दोष है तो आप अपने घर की पश्चिम दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करे और साथ ही दान  पुण्य शुभ कार्य करे, इससे पश्चिम दिशा का वास्तु दोष समाप्त होगा |

घर की वायव्य दिशा अर्थात उत्तर पश्चिम दिशा में दोष है तो आप इस दिशा में हनुमान जी की तस्वीर स्थापित करे, आप चाहे तो इस दिशा में गुलदस्ता या एक्वेरियम भी रख सकते है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर