Category Archives:  Spiritual

सप्ताह के इन दो दिन ही कटवाए बाल और नाख़ून होता है शुभ, बाकी सभी दिन होते है अशुभ...जानिये

Aug 31 2019

Posted By:  Sanjay

आज के ज़माने मैं हर इंसान को पैसो की आवश्यकता होती है क्योंकि हर चीज पैसो से ही आती है | पैसा इंसान की एक ऐसी चीज है जिसके बिना इंसान का गुजारा नहीं हो सकता | अगर किसी व्यक्ति को अपने सपने पूरे करने  है तो उसके पास सबसे पहले पैसा होना जरुरी है क्योंकि बिना पैसो के इस दुनिया मैं कोई भी इंसान कुछ भी नहीं कर सकता है | अगर इंसान का समय अच्छा चलता है तो धन उसके पास खुद चलकर आता है और यदि इंसान का समय ख़राब चलता है तो इंसान कंगाल हो जाता है | जो इंसान के ग्रह नक्षत्र होते है उनके अनुसार ही इंसान का समय चलता है | हमारे सिर के बाल और नाखूनों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पढता है सप्ताह मैं 7 दिन होते है हमें किस दिन बाल और नाखून कटवाने चाहिए ये हमें पता होना चाहिए क्योंकि अगर हम इनको सही समय पर कटवाएंगे तो हमें धन लाभ हो सकता है और यदि इन्हे गलत समय पर कटवाएंगे तो हमें धन की हानि भी हो सकती है 


ग्रह नक्षत्रो का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है | इन ग्रह नक्षत्रो के कारण ही मनुष्य के जीवन मैं शुभ और अशुभ कार्य होते है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने ग्रह और नक्षत्रो को सही रखने के लिए हमें ज्योतिष शास्त्र मैं बताई गयी कुछ बातो को ध्यान मैं रखते हुए उन नियमो का पालन करना चाहिए | हमारे सिर के बाल और नाखून भी हमारे ग्रह और नक्षत्रो को प्रभावित करते है इसलिए हमें इनको उचित समय पर ही काटना चाहिए ताकि ग्रहो का हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव न पड़े | तो चलिए जानते है किस दिन हमें इनको कटवाना चाहिए और किस दिन नहीं...



* रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव का दिन होता है और इस इन ही ज्यादातर काम करने वाले लोगो की छुट्टी होती है और ये लोग ज्यादातर रविवार के दिन ही अपने बाल और नाखून काटते है क्योंकि रविवार के दिन ही ये फ्री होते है लेकिन क्या आप जानते है रविवार के दिन बाल काटना शुभ नहीं माना जाता है इस दिन बाल और नाख़ून कटवाने से बुद्धि और धन का विनाश होता है |


* सोमवार का दिन भगवान शिव शंकर का दिन कहा जाता है और इस दिन पर चंद्रदेव का भी आधिपत्य होता है | ऐसा कहा जाता है की इस दिन नाख़ून और बाल कटवाने से बचे क्योंकि इस दिन बाल और नाखून कटवाना परेशानियों को  निमंत्रण देने के बराबर होता है | इसलिए हो सके सोमवार को बाल और नाखून न कटवाए |


* बुधवारऔर शुक्रवार का दिन बाल और नाखून कटवाने के लिए सबसे उत्तम दिन माने गए है | ऐसा कहा जाता है की इस दिन बाल और नाखून कटवाने से घर मैं बरक्कत होती है और तिजोरी मैं रखा पैसा स्थिर रहता है | कारोबार मैं भी वृद्धि होती है और माता लक्ष्मी की कृपा से घर मैं धन का आगवन होता है |


* ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है की मंगलवार, गुरूवार और शनिवार के दिन बाल सुरक्षा कवच का कार्य करते है जिससे आने वाली हानिकारक किरणे मस्तिष्क को नुक्सान नहीं पंहुचा पाती है अगर इन दिनों मैं आप बाल कटवाते है तो हानिकारक किरणों का प्रभाव सीधे आपके मस्तिष्क पर पड़ता है | इस लिए इन तीन दिनों को तो भूलकर भी बाल नहीं कटवाने चाहिए |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर