Category Archives:  Spiritual

गणेश जी को पसंद है लड्डू इसलिए इस अनोखे भक्त ने चढ़ाया 151 किलो का लड्डू...जानिये

Sep 04 2019

Posted By:  Sanjay

श्री गणेश जी के त्यौहार की धूम पूरे देश मैं देखने को मिल रही है और इस त्यौहार को लेकर लोग बहुत ही उत्सुक है | गणेश उत्सव को पूरे देश मैं बड़े की धूम धाम से मनाया है | इस उत्सव के दौरान लोग अपने घरो मैं गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करते है |  महाराष्ट्र के पुणे मैं स्थित गणेश जी का दगडूसेठ हलवाई मंदिर मैं एक भक्त ने गणपति बप्पा को 151 किलो का मोदक चढ़ाया है | इस मोदक को बहुत ही ख़ास तरह से बनाया गया है इस मोदक मैं बहुत सारे ड्रायफ्रूट और मावा का इस्तेमाल किया गया है और इसके ऊपर चाँदी भी चढाई गई है और स्वास्तिक का चिन्ह भी बनाया गया है |


गणेश जी के इस भक्त ने अपने परिवार की खुशहाली के लिए इस इस 151 किलो के लड्डू को चढ़ाया है | इस भक्त ने अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर मैं पूजा अर्चना की और उसके बाद मीडिया से बातें की तो भक्त का कहना था की वो गणपति बप्पा को बहुत ज्यादा मानते है और गणपति बप्पा की बजह से ही आज उनका परिवार खुशहाल है और गणपति बप्पा उनके परिवार पर इस तरह से ही कृपा बनाये रखे इसलिए उन्होंने गणेश जी को खुश करने के लिए ये ख़ास भेंट चढ़ाई है | 


पिछले साल भी एक अनोखे भक्त ने गणेश को को 200 किलो का लड्डू चढ़ाया था और इस लड्डू को दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर मैं ही चढ़ाया गया था | पुणे मैं स्थित ये दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है और इस मंदिर की बहुत ही मान्यता है इसलिए लोग यहाँ गणेश जी की पूजा करने के लिए बहुत दूर दूर से आते है | ऐसा कहा जाता है की जो भी भक्त इस मंदिर मैं आता उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और जो भी भक्त इस मंदिर मैं आते है वो गणेश जो मोदक जरूर चढ़ाते है और भक्तो को प्रसाद के तौर पर मोदक ही बांटते है |



2 सितम्बर से शुरू हुआ है गणेश उत्सव और 10 दिनों तक चलेगा 


2 सितम्बर गणेश चतुर्थी के दिन से ही गणेश उत्सव की शुरुआत हुई है और ये उत्सव 10 दिनों तक चलेगा | इस उत्सव के दौरान लोग घर मैं गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते है और घर मैं विशेष पूजा अर्चना करते है और 10 दिन पूर्ण होने पर गणपति बप्पा की मूर्ति को पानी मैं विसर्जित कर देते है | गणपति बप्पा का ये उत्सव महाराष्ट्र मैं बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है इस उत्सब के दौरान लोग जगह जगह गणेश जी के पंडाल लगाते है और लोग इन पंडालों मैं आकर गणेश जी की पूजा करते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर