Category Archives:  Spiritual

भगवान शिव की पूजा के दौरान रखे इन बातों का विशेष ख्याल, होंगे सभी कष्ट दूर, मिलेगा धन का भंडार...जानिये

Sep 06 2019

Posted By:  Sanjay

हर इंसान की जिंदगी मैं सुख और दुःख होतें है कभी सुख आता है तो कभी दुःख आता है और ये ऐसे ही लगा रहता है | इंसान अपने दुखो से बचने के लिए भगवान की शरण मैं जाता है और भगवान से प्रार्थना करता है कि उसकी जिंदगी मैं कभी दुःख न आये | जब तक इंसान कि जिंदगी मैं सुख रहता है तो उसे किसी बात का एहसास नहीं रहता है और जब दुःख आता है तो वो भगवान को याद करता है | चलो कोई बात नहीं ये तो इंसान कि फितरत है यदि इंसान शुरू से ही भगवान कि शरण मैं रहेगा तो उसे दुःख छू भी नहीं पाएंगे | यदि आप भगवान शिव की आराधना करते है तो आपको कुछ विशेष बातो का ख्याल रखना चाहिए | यदि आप इन बातो का ख्याल रखेंगे तो आपके जीवन मैं आने वाली सभी परेशानियों को भगवान शिव समाप्त कर देंगे और भगवान शिव की कृपा से आपके घर मैं कभी भी धन दौलत की कमी नहीं होगी | वो कौन कौन सी बातें है आईये जानते है इन बातो के बारें मैं...


भगवान शिव की पूजा के दौरान रखे इन बातों का विशेष ख्याल 



* यदि लाख कोशिश करने के बाद भी आपके विवाह मैं अड़चन आ रही है और आपका बना बनाया काम बिगड़ रहा है तो आप ऐसा करें | सोमवार के दिन जल मैं केसर डाल कर शिवलिंग का अभिषेक करें और साथ मैं माता पार्वती की भी पूजा करें | यदि आप इस उपाय को करेंगे तो आपका विवाह शीघ्र हो जायेगा और यदि आपका विवाह हो गया है तो आपके वैवाहिक जीवन मैं चल रही परेशानियों का अंत हो जायेगा |


* यदि आप काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे है तो आप ऐसा करें प्रत्येक सोमवार जल मैं दूध और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें और दवाइयों का सेवन भी करते रहे इससे आपको आपकी बीमारी से जल्दी रहत मिल जाएगी और आप जल्दी से ठीक हो जायेंगे |


* शिवलिंग पर जल अर्पित करने के दौरान आप अपनी हथेलियों से शिवलिंग को रगड़े | ऐसा करने से आपका भाग्य खुलता है और आपके जीवन मैं आ रही अड़चने दूर होती है और सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है |


* यदि आप शिवलिंग की पूजा करते समय शिवलिंग पर चमेली के फूल अर्पित करते है तो और " ॐ नम: शिवाय " का 108 वार जाप करते है तो ऐसा करने से आपको भौतिक सुख की प्राप्ति होगी |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर