Category Archives:  Spiritual

कैसे होते है वे वाले लोग जिनका नाम M से शुरू होता है, कैसा होता है इनका स्वभाव, जानिए

Sep 07 2019

Posted By:  Sunny

हमारे जीवन में हमसे कई लोग मिलते है जो हम पर अपनी किसी ना किसी प्रकार की छाप छोड़ देते है, ये लोग हमारी जिंदगी में आते है और चले जाते है, पर अगर वर्तमान की बात की जाए तो हमे अपने साथ रहने वाले लोगो के बारे में पूरी जानकारी  का होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि कई बार किसी इंसान के बारे में पहले से थोड़ा जान लेना सही रहता है, इससे हमें उस इंसान के बारे में जानने में काफी मदद मिल जाती है, आज इसी क्रम में हम आपको ऐसे लोगो के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिनका नाम M से शुरू होता है |




M अक्षर वाले व्यक्ति का स्वभाव

इन लोगो का स्वभाव भावुक होता है, छोटी छोटी चीजों की वजह से ये लोग गहरी चिंता में पड़ जाते है, ऐसे लोग कई बार दुसरो के लिए हानिकारक भी साबित हो सकते है, अपने भावुक स्वभाव की वजह से यह लोग ऐसी चीजों की चिंता में लग जाते है जिनका कोई महत्व ही नहीं है | ऐसे लोग भावुक होने के साथ साथ कई बार जिद्दी किस्म के भी होते है, अपनी जिद के कारण अगर ये किसी चीज की जिद पकड़ ले तो उसे तब तक नहीं छोड़ते है जब तक वह पूरी ना हो जाये |

M अक्षर वालो का करियर


इन लोगो का भविष्य बहुत ही उज्जवल होता है, ये बहुत ही जल्दी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर लेते है, ये लोग ज्यादातर अपनी किस्मत राजनीती के क्षेत्र में आजमाते है और वहां ये सफलता भी पाते है, इन लोगो की किस्मत ही इतनी अच्छी होती है की किसी भी क्षेत्र में जाए, ये अपना नाम रोशन करते ही है |

कैसा होता है प्यार


ये लोग इस मामले में थोड़े शर्मीले होते है इसीलिए ये जल्दी अपने प्यार का इज़हार नहीं करते है लेकिन ये एक बार जिसको अपना बना लेते है उसका साथ ज़िंदगी भर नहीं छोड़ते है | इसके अलावा इनके प्रेमभाव के कारण इनके मित्र भी बहुत होते है, हालाँकि अपने शर्मीले स्वभाव के कारण ये अपने प्यार को सभी से छिपा कर रखते है | इन सभी खासियतों के साथ साथ इनमे कुछ खास किस्म के गुण भी होते है |

ये होते है इनमे गुण




इनका जीवन बड़ा ही नैतिकता भरा होता है, इसी के चलते ये अपने जीवन में कभी भी कोई गलत काम नहीं करते है और ना ही दुसरो को कभी इसके लिए प्रोत्साहित करते है |

इन्हे घुमा फिर कर बार करना बिलकुल पसंद नहीं होता है, इसीलिए जो कहते है साफ कहते है, इनकी इसी आदत के कारण कई लोग इनसे बैर भाव रखने लग जाते है | इसके अलावा समाज में इज़्ज़त पाना इनकी पहली कोशिशों में शुमार रहता है |

ये अपने जीवन में सादा जीवन उच्च विचार की सोच रखते है लेकिन कई बार इनकी यह सोच इनको परेशानी में डाल देती है |

इनके जीवन में हमेशा कुछ न कुछ घटनाये घटती ही रहती है और ये अपने आपको दुसरो से श्रेष्ठ समझते है जिस वजह से ये अक्सर दुसरो को दोष देते रहते है की इनकी भावनाये कोई नहीं समझता |

वैसे तो इन लोगो का स्वभाव भावुक और शांत किस्म का होता है लेकिन अगर इन्हे एक बार गुस्सा आ जाता है तो फिर इन्हे जल्दी से शांत नहीं कराया जा सकता है |

अपने आप को दुसरो से श्रेष्ठ समझने के चलते ये अपनी बेइज़्ज़ती बिलकुल बर्दाश्त नहीं करते है और अक्सर दुसरो को बिन मांगे नसीहत देते रहते है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर