Category Archives:  Spiritual

सोते समय रखे इन बातों का विशेष ख्याल, लक्ष्मी जी होती है नाराज और दरवाजे की तरफ पैर कभी न करें क्योंकि...

Sep 09 2019

Posted By:  Sanjay

हमारे जीवन के बहुत से ऐसे कार्य है जिनको करने के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मगर हम उन बातों के बारें मैं नहीं जानते है इसलिए अनजाने मैं उन कार्यो को कर जाते है | धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे समय कार्य है जिन्हे हम रोजाना करते है और यदि उनको सही दिशा मैं नहीं किया गया तो हमें काफी तकलीफो का सामना करना पड़ सकता है | हम सभी लोग रोजाना सोते है सोना इंसान का सामान्य और सबसे जरुरी कार्य है क्योंकि इंसान अपने शरीर को आराम देने के लिए सोता है...


शास्त्रों मैं सोने की क्रिया से सम्बंधित कुछ ख़ास नियम बनाये गए है यदि आप उन नियमो के अनुसार सोते है तो आप के घर मैं कभी भी धन की कमी नहीं आएगी लेकिन यदि आप उन नियमो के विरुद्ध होते हो तो आपके घर मैं कभी भी लक्ष्मी नहीं आएगी और आपको दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सोते समय नीचे बताई गयी बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए ताकि आपको कभी भी धन सम्बन्धी परेशानियों का सामना न करना पड़े |



सोते समय रखे इन बातों का विशेष ख्याल 

* आपको ये बात हमेशा याद रखनी है की आप कभी भी भूलकर भी दरवाजे की तरफ पैर करके न सोये क्योंकि ऐसे सोना बहुत ही अशुभ माना जाता है | क्योंकि दरवाजे के तरफ पैर करके सोने से लक्ष्मी कभी भी घर मैं नहीं आती है और आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कभी भी भूलकर भी दरवाजे की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए | 


* कभी भी आपको पश्चिम दिशा और उत्तर दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको हेल्थ सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | 

* कभी भी आपको झूठे मुँह नहीं सोना चाहिए क्योंकि झूठे मुँह सोने से कई तरह की बीमारिया होने लगती है और घर मैं दरिद्रता आने लगती है | 


* कभी भी भूलकर बिस्तर पर गीले पैरो से सोना नहीं चाहिए क्योंकि गीले पैरो से सोने पर लक्ष्मी जी नाराज होती है |

* शास्त्रों के अनुसार सोते समय मुँह मैं पान या कोई भी चीज नहीं होनी चाहिए और माथे पर तिलक या बिंदी हो तो उसे हटा देना चाहिए और टोपी और पगड़ी पहनकर कभी भी नहीं सोना चाहिए |

* कुछ लोग रात मैं बिना कपड़ो के सोते है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दोष लगता है और घर मैं दरिद्रता आने लगती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर