Category Archives:  LifeStyle

बेलपत्र है कई रोगो की दवा, इसके स्तेमाल से चुटकियो में दूर हो जायेंगे ये रोग...जानिये कैसे करें स्तेमाल

Sep 09 2019

Posted By:  Sanjay

आप सभी लोग बेलपत्र के फल को तो जानते है | भगवान शिव को भी ये फल बहुत प्रिय है | शिवजी की पूजा के दौरान यदि बेलपत्र का स्तेमाल किया जाता है तो भगवान शिव बहुत ही ज्यादा प्रसन्न होतें है | आयुर्वेद के अनुसार बेलपत्र में बहुत सारे ऐसे गुण पाए जाते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होतें है और बेलपत्र के स्तेमाल से हमारे शरीर के कई ऐसे रोगो को चुटकियो में खत्म किया जा सकता है जो हमारे शरीर को हानि पहुचाते है | ऐसे कौन कौन से रोग है जो की बेलपत्र के स्तेमाल से खत्म किये जा सकते है और किस तरह तरह बेलपत्र का स्तेमाल करना चाहिए आईये जानते है विस्तार से...


बेलपत्र के स्तेमाल से दूर करें इन रोगो को 

1 . खून साफ़ करने में सहायक 


यदि आप बेलपत्र का स्तेमाल करते है तो ये हमारे शरीर के खून को साफ़ कर सकता है खून में उपस्थित सभी प्रकार की अशुद्धियों को बेलपत्र के स्तेमाल से दूर किया जा सकता है | आप ऐसा करें बेलपत्र को लेकर इसे पानी में डाल दे और फिर इस पानी को उबाल कर इसे छान ले इस पानी में आप शहद डालकर पीले | इस पानी को पीने से आपका खून एकदम साफ़ हो जायेगा |



2 . त्वचा के सफ़ेद दाग सही करता है |
आप ऐसा करें एक बेलपत्र ले इसे पानी में डालकर उबाल ले और फिर इस पानी को ठंडा करके इससे अपना चेहरा धो ले इस पानी का स्तेमाल करने से आपकी त्वचा के सारे दाग मिट जायेंगे क्योंकि बेलपत्र के अंदर सोरलीन और कैरोटीन तत्व पाए जाते है जो सफ़ेद दाग को खत्म करने में सहायक होतें है |

3 . खुजली की समस्या को दूर करने में सहायक 


बेलपत्र खुजली की समस्या को दूर करने में भी सहायक होता है | आप ऐसा करने एक बेलपत्र का रस निकलकर उसमे जीरा डालकर पीले ऐसा करने खुजली की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है |

4 . जूं को ख़त्म करने में सहायक 
आप बेलपत्र के स्तेमाल से जूं को ख़त्म कर सकते है आप ऐसा करें बेलपत्र के अंदर छीलने के बाद उसमे इसे पीस ले फिर इसमें तेल और कपूर मिलाकर इन चीजों का एक मिश्रण तैयार कर ले | इस मिश्रण को आप अपने बालो में लगा ले ऐसा करने से आप के सिर जूं ख़त्म हो जायेंगे और आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट हो जायेंगे आप इस मिश्रण को हफ्ते में तीन बार लगाए |

5 . बेलपत्र को उबाल कर आप इसका पानी तैयार कर ले और फिर इसके पानी से अपने बालो को धने से आपने बाल मजबूत हो जायेंगे और बालो का झड़ना कम हो जायेगा |
6 . बेलपत्र का पानी मुँह के छालों को सही कर सकता है यदि आपके पास बेलपत्र है और आपके मुँह में छाले हो रहे है तो आप ऐसा करें | बेलपत्र में पानी डालकर इसे उबाल के फिर इसके पानी को ठंडा करके उससे कुल्ला कर ले | ऐसा करने से आपके मुँह के छाले एकदम सही हो जायेंगे |
7 . अगर आपको बुखार है तो आप बेलपत्र का काढ़ा पी ले काढ़ा पीने से आपका बुखार एकदम से ठीक हो जायेगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर