Category Archives:  Spiritual

नए झाड़ू के साथ करें ये काम, हो जायेगा माता लक्ष्मी का स्थिर वास और होगी धन की वर्षा...जानिये

Sep 10 2019

Posted By:  Sanjay

धन हर इंसान के जीवन मैं सबसे ज्यादा महत्त्व रखता है | यदि व्यक्ति के पास धन है तो हर वस्तु को खरीद सकता है उसका उपभोग कर सकता है और यदि इंसान के पास धन नहीं है तो वो किसी भी वस्तु को खरीद नहीं सकता है और उसका उपभोग नहीं कर सकता है | इसलिए हर इंसान अपने सपने को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक धन कामना चाहता है | कुछ लोगो के साथ ऐसा भी होता है की वो धन तो खूब कमाते है मगर उनके पास धन रुक नहीं पाता घर मैं पैसा आते ही तुरंत चला जाता है | इस परेशानी को दूर करने के लिए और हम आपको एक ऐसे उपाय के बारें मैं बताएँगे यदि आप इस उपाय को करते है तो आपके घर मैं धन का ठहराव हो जायेगा और आपके घर मैं धन से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं होगी...


झाड़ू से जुड़े इन ख़ास उपायों को करने से दूर हो जाती है आर्थिक तंगी 



झाड़ू खरीदते समय इन बातों का विशेष ख्याल -
धर्म शास्त्रों के अनुसार झाड़ू का बहुत बड़ा महत्त्व है | झाड़ू को माता लक्ष्मी जी का संकेत माना जाता है इसलिए झाड़ू को सही समय खरीदना चाहिए क्योंकि सही समय पर झाड़ू खरीदने पर माता लक्ष्मी आपके घर मैं विराजमान हो जाती है और जीवन से दरिद्रता हमेशा के लिए दूर हो जाती है इसलिए झाड़ू सही समय पर ही खरीदना चाहिए | वैसे झाड़ू खरीदने का सही समय मंगलवार, शनिवार और रविवार के दिन को सबसे उत्तम माना गया है | वास्तु के अनुसार इन दिनों मैं झाड़ू खरीदने पर माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है | अगर आपके ऊपर शनि की ढैया या साढ़े साती चल रही है तो आप शनिवार के दिन झाड़ू बिलकुल भी न खरीदे नहीं तो शनिदेव का प्रकोप आप पर और पड़ सकता है |


पुराना झाड़ू घर से बहार करते समय रखे ये बाद याद -
जब आप नया झाड़ू ले आये है तो आप पुराना झाड़ू ज्यादा दिनों तक घर के अंदर न रखे और उसे तुरंत ही घर से बाहर कर दे मगर आप भूलकर भी शुक्रवार के दिन झाड़ू न फेंके क्योंकि ये दिन माता लक्ष्मी का दिन होता है और इस दिन झाड़ू फेंकते है तो माता लक्ष्मी घर मैं बास नहीं करती है | झाड़ू को फेंकने का सबसे उत्तम दिन शनिवार का होता है इस दिन झाड़ू फेंक देना चाहिए | ऐसा कहा जाता है की इस दिन झाड़ू फेंकने पर घर से गरीबी दूर हो जाती है |

नए झाड़ू के साथ करें ये काम -
जब भी आप नया झाड़ू लाये तो उस झाड़ू के ऊपर सफ़ेद रंग का धागा बांध दें | सफ़ेद रंग के धागे को झाड़ू पर बांधने से माता लक्ष्मी कभी भी घर से बाहर नहीं जाती है और सदा आपके घर पर अपनी कृपा बनाये रखती है |


शनिवार के दिन करें सबसे पहले स्तेमाल -
जब भी आप नया झाड़ू लाये उसका शनिवार के दिन स्तेमाल करें और इस झाड़ू को घर से बाहर कभी भी न रखे | इस झाड़ू को एक ऐसी जगह रखे जहा कोई भी इस झाड़ू को देख न सके |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर