Category Archives:  Spiritual

त्रेतायुग में दिए माता सीता के श्राप से आज भी पीड़ित है ये 4 लोग, जानिए

Sep 12 2019

Posted By:  Sunny

हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रन्थ रामायण को घर घर में पूजा जाता है, रामायण में लिखी हर बात मनुष्य के लिए ज्ञान की वाणी कहलाती है, भारतीय समाज में रामायण से जुडी अनेक प्रसंग प्रचलित है, इन्ही प्रसंगो में से एक प्रसंग में बताया गया है की माता सीता ने 4 लोगो को श्राप दिया था और ये लोग आज भी उस श्राप की सजा भुगत रहे है |




दरअसल यह घटना तब की है जब श्री राम के पिता दशरथ का निधन हो गया था और उस समय अपने पिता का पिंड दान करने के लिए श्री राम और लक्ष्मण पिंड दान की सामग्री लेने गए हुए थे और उन्हें किसी वजह से मार्ग में समय लग रहा था और उधर पिंड दान का समय निकला जा रहा था, अब ऐसी स्थिति में सीता माता को समय पर पिंड दान ना हो पाने की चिंता सताने लगी |


जब भगवान राम को आने में काफी समय लग गया तो माता सीता ने पिंड दान के सही समय पर पूरी विधि अनुसार अपने ससुर का पिंड दान कर दिया और जब भगवान राम वहां पहुंचे तो सीता माता ने उन्हें बता दिया की उन्होंने पिंड दान विधिपूर्वक कर दिया है लेकिन भगवान राम को सीता माता की बात पर विश्वास नहीं हुआ | तब माता सीता ने भगवान राम से कहा की अगर आपको मेरी बात पर विश्वास नहीं है तो आप वहां मौजूद पंडित, कौआ, गाय और फल्गु नदी से पूछ सकते है |




जब भगवान राम ने यह बात उन सबसे पूछी तो उन्होंने भगवान राम के डर से सच नहीं कहा और वो अपने जवाब से मुकर गए तब माता सीता को उनपर बहुत क्रोध आया और उन्होंने उन चारो को श्राप दे  दिया | माता सीता ने पंडित को श्राप दिया की उसके पास कितना भी धन आ जाये पर वह हमेशा असंतुष्ट ही रहेगा, गाय को श्राप दिया की गाय को घर घर में पूजे जाने के बाद भी लोगो की जूठन ही खानी पड़ेगी और कौवे को श्राप दिया की वह कभी अकेले में पेट नहीं भर सकेगा वह हमेशा झुण्ड में ही भोजन करेगा और अकाल मृत्यु प्राप्त करेगा और अंत में फल्गु नदी को श्राप दिया की उसमे कितना भी पानी आ जाये लेकिन  सुखी ही रहेगी|

माता सीता द्वारा दिए गए उन श्राप का ही नतीजा है की आज युगो के बाद भी उनके श्राप के कारण ब्राह्मण के मन से दरिद्रता नहीं जाती, गाय को माता का दर्जा दिए जाने के बाद भी जूठा ही खाना पड़ता है, कौओ को झुण्ड में ही खाना पड़ता है और फल्गु नदी आज भी गया में सुखी है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर