Category Archives:  Spiritual

वास्तु के अनुसार कुछ इस तरह रखे घर का मंदिर, रखे इन बातों का विशेष ध्यान...जानिये

Sep 22 2019

Posted By:  Sanjay

हिन्दू धर्म के अनुसार यदि कोई भी शुभ कार्य किया जाता है तो सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लिया जाता है ताकि जिस कार्य को आप कर रहे है वो सफल हो सके, इसलिए लोग घर के अंदर मंदिर बनवाते है ताकि रोजाना भगवान की पूजा अर्चना की जा सके भगवान को प्रसन्न रखा जा सके | घर का मंदिर घर मैं सबसे पवित्र स्थान माना इसलिए वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मंदिर बनवाया जाना चाहिए क्योंकि मंदिर से जुडी कुछ ऐसी विशेष बातें होती है यदि उन बातो का ध्यान न रखा गया तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और भगवान आपसे नाराज हो सकते है | वास्तुशास्त्र के अनुसार मंदिर से जुडी वो कौन कौन सी बातें है आईये जानते है विस्तार से...


घर मैं मंदिर बनवाते समय रखे इन बातो का विशेष ध्यान 



1 . मंदिर की दिशा -
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर मैं मंदिर बनवाने के किये सही दिशा का होना अति आवश्यक है | घर मैं मंदिर के लिए सबसे शुभ दिशा ईशान कोण मतलब उत्तर -पूर्व दिशा होती है | ये दिशा भगवान के मंदिर को रखने के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है |

2 . अपनी दिशा का भी रखे ध्यान -
घर के मंदिर की दिशा के साथ साथ आपको अपनी दिशा का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए | जब आप  मंदिर मैं पूजा अर्चन करते है तो आपको अपनी दिशा का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए | वास्तुशास्त्र के अनुसार आपके मुख की दिशा पूर्व दिशा या पक्षिम दिशा मैं होना शुभ माना जाता है जब भी आप पूजा अर्चना करें तो अपनी दिशा का विशेष ध्यान रखे |


3 . घर मैं मंदिर हो इतनी उचाई पर -
घर मैं जब भी आप मंदिर बनवाये तो उसकी ऊंचाई का विशेष ख्याल रखे | भगवान के पैर हमारे ह्रदय के बराबर होने चाहिए इसलिए मंदिर की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखे |

4 . दीपक का रखे विशेष ध्यान -
जब भी आप मंदिर मैं आरती करें तो आरती करने के बाद दीपक का विशेष ध्यान रखे | दीपक को आरती के बाद दक्षिण दिशा मैं ही रखे क्योंकि इस दिशा मैं रखना अति शुभ माना जाता है |


5 . किस प्रकार के धातु से बना हो मंदिर -
घर मैं कई तरह के धातुओं से बने हुए मंदिर रखे जाते है | घर का मंदिर लकड़ी का होना सबसे शुभ माना जाता है | लकड़ी सौभाग्य या गुडलक का प्रतीक मानी जाती है कुछ लोग घर मैं संगमरमर का मंदिर भी रखते है | संगमरमर का मंदिर भी शुभ माना जाता है क्योंकि संगमरमर के मंदिर से घर मैं सुखशांति आती है |

6 . मंदिर मैं न रखे कभी इन तस्वीरो को -
कुछ लोग मंदिर मैं अपने परिवार के मृतक सदस्य की तस्वीर मंदिर मैं लगा देते है ऐसा कभी नहीं करना चाहिए | आपको कभी भी भूलकर भी मंदिर मैं इस तरह की कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर