Category Archives:  Spiritual

नवरात्री के दौरान स्त्रियां रखे इन बातों का विशेष ध्यान नहीं तो माँ दुर्गा हो सकती है आपसे नाराज...जानिये

Sep 23 2019

Posted By:  Sanjay

नवरात्री का त्यौहार आने वाला है इस साल नवरात्री 29 सितम्बर से आरंभ होगी, नवरात्री का त्यौहार पूरे देश मैं धूम धाम से मनाया जाता है | हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों मैं से एक है नवरात्री का त्यौहार | ये त्यौहार 9 दिनों तक चलता है और प्रत्येक दिन माता रानी के अलग अलग रूपों की पूजा होती है | इस त्यौहार मैं लोग अपने घरो मैं कलश की स्थापना करते है | इस त्यौहार मैं माता रानी की पूजा पूरी विधि विधान और श्रद्धा पूर्वक करनी चाहिए | नवरात्री के ये 9 दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होते है और जिन लोगो पर माता रानी की कृपा होती है वो लोग बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होती है उनको जीवन मैं किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है | इसलिए नवरात्री के दिनों में कुछ ख़ास नियम होतें है हमें उन नियमो का सच्चे मन से और श्रद्धा भाव से पालन करना चाहिए...


नवरात्री के दिनों मैं स्त्रियां रखे इन बातो का विशेष ध्यान 

* सबसे जरुरी और पहले बात ये की यदि आप अपने घर मैं नवरात्री के दिनों मैं कलश की स्थापना करते है तो आप उसके पश्चात अपने घर को कभी भी खाली न छोड़े यदि आप घर से बाहर जा रहे है तो घर का कोई न कोई सदस्य घर पर होना बेहद जरुरी है |


* नवरात्री के दिनों मैं आप सात्विक भोजन ग्रहण करें | इन दिनों मैं किसी भी प्रकार का मांसाहारी खाना, शराब लहसुन और प्याज का सेवन न करें |

* विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्री के दिनों मैं जो व्यक्ति व्रत रखता है वो पूरे दिन के समय मैं न सोये |



* अगर नवरात्री के दिनों मैं स्त्रियों को मासिक धर्म है तो इस दौरान महिलाये माता रानी की पूजा न करें | मान्यता के अनुसार स्त्रियों को मासिक धर्म के दौरान 7 दिनों तक पूजा करने की मनाही है | 

नवरात्री के व्रत के दौरान करे ये काम 


* यदि आप नवरात्री के दिनों मैं व्रत रख रहे है तो आप कुट्टू के आटे, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, आलू और मेवे का सेवन कर सकते है |

* माता रानी का जाप करने के लिए आप तुलसी, चन्दन और रुद्राक्ष की मालाओ का स्तेमाल कर सकते है |

* यदि आप नवरात्री के दिनों मैं नौ देवियो को उनके अनुसार भोग चढ़ाते है तो माता रानी आपसे अति प्रसन्न होगी और माता रानी आपकी सारी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण करेगी |

अगर नवरात्री के दिनों आप ऊपर बताये गए सभी नियम और बातो का पालन करते है तो माता रानी आपसे जरूर प्रसन्न होगी और माता रानी की कृपा आप पर जरूर बरसेगी | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर