Category Archives:  Spiritual

कितने किस्मत वाले है आप इस राज को उजागर करती है आपकी ठोड़ी, इसका आकार बताता है आपका भाग्य, जानिए

Sep 25 2019

Posted By:  Sunny

प्रत्येक व्यक्ति को अपने भविष्य और व्यक्तित्व की विशेषताओं के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता रहती है और उसकी इन उत्सुकताओं का अंत ज्योतिष शास्त्र पर आकर होता है, आपने कई बार समुद्रशास्त्र का नाम सुना होगा जिसमे मनुष्य के शारीरिक अंगो, उनके रंग और विभिन्न भाव भंगिमाओं के आधार पर एक व्यक्ति के बारे में कई बाते बताई जाती है, ये समुद्र शास्त्र ज्योतिष का ही एक अंग है, समुद्र शास्त्र की इस विधा में हम किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते है | आज हम आपको एक व्यक्ति के ठोड़ी से जुड़े समुद्र शास्त्र के बारे में बताएंगे |

साधारण ठोड़ी


ऐसे व्यक्ति जिनकी ठोड़ी सामान्य आकार की होती है अर्थात होठ से नीचे तक एकदम सामान्य आकार में होती है | ऐसे लोग अपने जीवन में बहुत ही सुख प्राप्त करते है, ये बहुत ही कम मेहनत से बहुत कुछ पा लेते है |



लम्बी ठोड़ी


जिन लोगो की ठोड़ी लम्बी और पैनी होती है वे ज्यादातर शांत स्वभाव के होते है | कई बार ये लोग अपने जीवन में प्रेम का अभाव भी महसूस करते है लेकिन फिर भी ये हार नहीं मानते है, और अपने जीवन में बिना किसी के सहारे के आगे बढ़ते है |

छोटी ठोड़ी


जिन लोगो की ठोड़ी छोटी होती है वे बहुत ही बुद्धिमान होते है लेकिन कई बार इनको अपने जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ता है परन्तु जीवन में आने वाली इन कठिन परिस्थितिओ से ये घबराते नहीं है और ना ही किसी के सामने झुकते है, ये अपनी बुद्धिमता और समझदारी के बल पर इन सभी मुसीबतो पर विजय पाते है |

गोल ठोड़ी


ऐसी ठोड़ी वाले लोगो को अक्सर दूसरे लोग गुस्सैल और अकड़ू स्वभाव वाला मान लेते है लेकिन अगर इन लोगो के साथ प्यार और समझदारी से पेश आया जाए तो ये बहुत ही काम के साबित होते है | इन लोगो का जल्दबाजी भरा स्वभाव इनके लिए मुसीबत खड़ी कर देता है लेकिन फिर भी ये लोग अपनी इस आदत से बाज नहीं आते है |



दबी हुयी ठोड़ी


जिन लोगो की ठोड़ी दबी हुयी होती है इनको कई बार चंचल की संज्ञा दी जाती है लेकिन कई बार ऐसे लोग आलसी और कामचोर भी साबित होते है | ये लोग किसी की चिकनी चुपड़ी बातो में शीघ्रता से नहीं आते है | इन सभी बातो के साथ इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये हमेशा दुसरो की मदद करने के लिए तैयार रहते है जिस कारण कई लोगो के चहेते भी बन जाते है |

अंडाकार ठोड़ी


ऐसे ठोड़ी वाले लोगो को उच्च विचारो वाला माना जाता है, स्वभाव की बात की जाये तो ये लोग चंचल और शरारती होते है, इसके साथ ही कई मामलो में ये बहुत भाग्यशाली साबित होते है |

चौड़ी ठोड़ी


जिन लोगो की ठोड़ी चौड़ी होती है ये अकेले में रहना ज्यादा पसंद करते है इन लोगो को अपनी बाते किसी के साथ शेयर करना बिलकुल पसंद नहीं होता है | हालाँकि इनकी जिंदगी में बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जिनके साथ ये अपनी बाते शेयर करते है |

ठोड़ी में डिंपल


जिन लोगो की ठोड़ी में डिंपल होता है वो बहुत ही भाग्यशाली माने जाते है और साथ ही ये बुद्धिमान भी बहुत होते है, इनके बारे में बताया जाता है कि भाग्य इन लोगो के साथ हमेशा रहता है और इनके जीवन में कभी पैसे की कमी भी नहीं रहती है | प्यार के मामले में ये लोग कुछ ज्यादा ही संवेदनशील होते है |



नुकीली ठोड़ी


जिन लोगो की ठोड़ी थोडी लम्बी लेकिन नुकीली होती है ये घुमक्कड़ स्वभाव के होते है इनको एक जगह ही रहना कभी नहीं भाता है, ये अपना जीवन एक जगह पर रहकर नहीं जी पाते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर