Category Archives:  Spiritual

महाभारत के अनुसार ऐसे लोगो से दोस्ती करना पड़ सकता है आपको भारी, हो सकता है आपका जीवन बर्बाद...जानिये

Sep 25 2019

Posted By:  Sanjay

हमारे प्राचीन वेद, पुराण और धार्मिक ग्रन्थ ज्ञान का भंडार है उनके अंदर मनुष्य के जीवन से जुडी सभी अच्छी और बुरी बातो का उल्लेख मिलता है | महाभारत मैं दोस्ती से जुडी हुई कुछ ऐसी बातो का उल्लेख मिलता है जिन्हे हर इंसान को पता होना बेहद जरुरी है | महाभारत के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से दोस्ती करता है तो उसके बारे मैं कुछ ऐसी बाते है जो हर व्यक्ति को पता होना बेहद जरुरी है नहीं तो वो व्यक्ति आपके आने वाले समय मैं आपके लिए परेशानियों का कारण बन सकता है और आपका जीवन भी बर्बाद कर सकता है वो कौन कौन सी बाते है आईये जानते है विस्तार से...


किसी भी व्यक्ति से दोस्ती करने से पहले याद रखे इन बातो को



ज्ञान का स्तर
आप जब भी किसी व्यक्ति से दोस्ती करें तो उसके बारें मैं इस बात का पता होना बेहद जरुरी है की वो व्यक्ति कितना ज्ञानी है, कितना पढ़ा लिखा है और उसके अंदर सही और गलत की कितनी समझ है | यदि आप ऐसे किसी मुर्ख व्यक्ति से दोस्ती करोगे तो आप भी मुर्ख बन जाओगे और यदि आप ज्ञानी व्यक्ति से दोस्ती करोगे तो आप भी ज्ञानी ही बनोगे क्योंकि संगत का असर सभी के ऊपर पड़ता है जो जैसी संगती मैं रहेगा वो वैसा ही हो जायेगा |


परिवार कैसा है 
किसी भी इंसान की सबसे पहली पाठशाला उसका परिवार होता है | अपने परिवार मैं रहकर इंसान अच्छा और बुरा इंसान बनता है | परिवार के लोग जैसे होंगे उनके बच्चो मैं भी वैसे ही गुण आएंगे इसलिए जब भी आप किसी भी व्यक्ति से दोस्ती करें तो उसके परिवार वालो के बारें मैं जरूर जान ले | यदि उस व्यक्ति का परिवार पढ़ा लिखा और समझदार है तो वो अपने बच्चो को भी अच्छी शिक्षा देंगे और यदि उस व्यक्ति का परिवार अनपढ़, अनसमझ और बुरे व्यवहार वाला है तो वो अपने बच्चो को गलत शिक्षा ही देंगे इसलिए दोस्ती करने से पहले उस व्यक्ति के परिवार के बारें मैं भी पता होना बेहद जरुरी है |


व्यक्ति की आदते और उसका काम 
महाभारत के अनुसार यदि तुम किसी व्यक्ति से मित्रता करते है तो तुम्हे उस व्यक्ति की आदते और उसके काम के  बारें मैं पता होना बेहद जरुरी है | इंसान चाहे कितना भी बड़ा ज्ञानी क्यों न हो अगर उसकी आदते और उसके काम ख़राब है तो वो व्यक्ति दोस्ती करने के लायक नहीं है और यदि आप ऐसे व्यक्ति से मित्रता करते हो तो एक दिन आप भी उस व्यक्ति के समान हो जाओगे और इन गलत आदतों का परिणाम आपको भी झेलना पड़ सकता है |


जब भी आप किसी व्यक्ति से मित्रता करें या उसे अपना दोस्त बनाये तो आप ऊपर बताई गयी बातो का विशेष ख्याल रखे | यदि उस व्यक्ति के अंदर कोई भी बुरी आदत नहीं है और जो गुण बताये गए है वो गुण उसके अंदर है तो आप उससे तुरंत मित्रता कर ले यदि उसके अंदर इनमे से कोई भी बुरी आदत है तो आप उस व्यक्ति दूर ही रहे ये आपके आने वाले भविष्य के लिए अच्छा होगा |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर