Category Archives:  Spiritual

दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन इन जानवरो को ख़ास चीजे खिलाने से पूर्ण होता है नवरात्री का त्यौहार...जानिये

Oct 03 2019

Posted By:  Sanjay

नवरात्री का त्यौहार इन दिनों बड़े ही धमधाम के साथ मनाया जा रहा है पूरे देश मैं नवरात्री के त्यौहार की धूम मची हुई है लोग माता रानी को प्रसन्न करने के लिए बड़े ही भक्तिभाव से माता रानी की पूजा अर्चना कर रहे है | जो लोग नवरात्री के दिनों मैं माता रानी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करते है उन लोगो पर माता रानी की कृपा जरूर होती है और उन लोगो के जीवन मैं बहार आ जाती है | दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन आपको कुछ जानवरो को कुछ ख़ास वस्तुए खिलानी चाहिए ऐसा करने से माता रानी अति प्रसन्न होती है और आपका नवरात्री का त्यौहार ऐसा करने से ही पूर्ण माना जाता है | कौन कौन से जानवर को क्या क्या खिलाना चाहिए आइये जानते है इसके बारें मैं...


इन जानवरो को खिलाये ये चीजे 

1 . गाय 


हिन्दू धर्म मैं गाय को माता के समान माना गया है ऐसा कहा जाता है की गाय के अंदर 33 देवी देवताओं का वास होता है | हमारे हिन्दू धर्म में गाय की सेवा का बहुत ही महत्त्व बताया गया है नवरात्री के दिनों में गाय को सब्जी, पूड़ी और खीर खिलाना अति शुभ माना गया है | जो लोग गाय की सेवा करते है उनके ऊपर से ग्रहो के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है और साथ ही आपकी किस्मत के तारे भी चमक उठते है |



2 . काला कुत्ता 


नवरात्री के दिनों में काले कुत्ते को दूध और रोटी खिलाने से आपके ऊपर माता रानी की कृपा द्रष्टि बनी रहेगी | आपके सभी काम बनने लगेंगे कोई भी आपके कार्यो में बाधा नहीं डाल सकता है और आपके शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे |

3 . कौआ


नवरात्री के दिनों में आप कौआ को चावल और दाल के दाने खिलाये ऐसा करने से आपकी सेहत पर कभी भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी उम्र लम्बी बनी रहेगी | आपके साथ होने वाली कोई भी बाधा आपके पास पहुँचने से पहले ही आपसे दूर हो जाएगी और कोई भी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेगा माता रानी आपकी हरदम रक्षा करेगी |

4 . बिल्ली 


नवरात्री के दिनों में बिल्ली को मीठा दूध पिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है | बिल्ली को मीठा दूध पिलाने से आपके पास कभी भी नकारात्मक शक्तिया आपके पास नहीं आयेंगी और आप जो भी कार्य करेंगे वो कार्य आपके हमेशा सफल होंगे | कोई भी आपके कार्यो में बाधा नहीं डाल पायेगा | इस उपाय को करने से बुरे सपने आने बंद हो जाते है और घर से बीमारियों का प्रभाव भी समाप्त हो जाता है |

आप इस बात  का अवश्य ध्यान रखे की इन उपायों को दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन ही करें | इन उपायों को करने से पहले आप स्नान करने के बाद माता रानी की पूजा कर ले और बाद में इन उपायों को करें |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर