Category Archives:  Spiritual

करवा चौथ वाले दिन महिलाये बिलकुल भी न करें ये 10 काम, होता है अशुभ नहीं मिलता पूजा का फल...जानिये

Oct 11 2019

Posted By:  Sanjay

हिन्दू धर्म में करवाचौथ त्यौहार का बहुत बड़ा महत्त्व होता है इस दिन महिलाये अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है | इस साल करवाचौथ का व्रत 17 अक्टूबर का पड़ रहा है | जो भी सुहागन महिलाये ये व्रत रखेंगी वो 10 बातो का विशेष ख्याल रखे नहीं तो आपका व्रत खंडित हो सकता है और आपको इस व्रत का लाभ भी नहीं मिलेगा | वो 10 बातें कौन कौन सी है आईये जानते है उनके बारें में...


करवाचौथ व्रत के दौरान सुहागन महिलाये इन बातो का रखे विशेष ख्याल 



1 . करवाचौथ वाले दिन महिलाये देर तक ना सोये | व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पूर्व ही हो जाती है इसलिए सूर्योदय से पहले ही जागकर व्रत की तैयारी प्रारम्भ कर दें |
2 . करवाचौथ व्रत वाले दिन सास अपनी बहु को खाने के लिए सरगी देती है आप उस दिन व्रत प्रारम्भ करने से पहले सिर्फ सरगी ही खाकर, भगवान की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें |
3 . करवाचौथ वाले दिन आप भूरे और काले रंग के कपडे न पहने इस दिन सिर्फ आप लाल रंग के ही कपडे पहने | भूरे और काले रंग के कपड़ो को पहनना शुभ नहीं माना जाता है |


4 . करवाचौथ वाले दिन कुछ महिलाये आपने ध्यान बाँटने के लिए टीबी देखने लग जाती है या गपशप मारती है आप ऐसा बिलकुल भी ना करें और पूजा करने के बाद आप भजन कीर्तन करना शुरू कर दें |
5 . इस दिन आप किसी घर के सोते हुए सदस्य को न उठाये | यदि आप नहीं सो रही है तो आप अपने घर के किसी सदस्य को ना उठाये शास्त्रों में ऐसा करना पाप माना गया है |
6 . जो महिलाये इस दिन व्रत करें उन्हें अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना चाहिए और किसी भी बड़े इन्सान से जवान न लड़ाये और शभी का सम्मान करें |
7 . शास्त्रों के अनुसार इस दिन महिलाये अपने पति से कभी भी झगड़ा न करें क्योंकि इस दिन जो महिलाये अपने पति से झगड़ा करती है उन्हें व्रत का फल नहीं मिलता है |
8 . करवाचौथ वाले दिन सुहागन महिलाये अपना श्रंगार का सामान किसी दूसरी स्त्री को ना दें और न ही किसी दूसरी स्त्री से कोई श्रंगार का सामान लें |


9 . करवाचौथ वाले दिन सुहागन महिलाये सफ़ेद चीजों का किसी को भी दान न करें जैसे सफ़ेद कपडे, दूध, दही, चावल, और सफ़ेद मिठाई आदि |
10 . करवाचौथ वाले दिन सुगन महिलाये नुकीली चीजों का स्तेमाल न ही करें तो बेहतर होगा | इस दिन आप बटन ताकना, सिलाई, कढ़ाई जैसी चीजों का स्तेमाल न करें |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर