Category Archives:  Spiritual

माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, जिस घर में होती है वहां कभी नहीं आती है धन की कमी, सिद्ध होते है सारे काम...

Oct 17 2019

Posted By:  Sanjay

इस दुनिया में अगर कुछ करना है तो व्यक्ति के पास पर्याप्त मात्रा में धन होना अति आवश्यक है बिना धन के व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता है | धन इंसान की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गया है क्योंकि इस दुनिया में सारे काम धन से ही पूरे होते है | अगर व्यक्ति के पास धन है तो वो अपने सपनो को पूरा कर सकता है अगर धन नहीं है तो उसे सपने तो दूर की बात है जीवन यापन करने में ही बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इसलिए हर व्यक्ति चाहता है की वो ज्यादा से ज्यादा धन कमाए ताकि अपने और अपने परिवार के लोगो का अच्छे से ख्याल रख सके और उनके सपनो को साकार कर सके |


धन की देवी माता लक्ष्मी को कहा जाता है और जिस घर पर माता लक्ष्मी की कृपा द्रष्टि होती है उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं आती आती है | माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर सभी लोग घरो में रखते है मगर माता लक्ष्मी जी की कैसी और कोनसी मूर्ति घर में रखना शुभ माना जाता है इस बात को बहुत कम लोग जानते है | आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि किस तरह कि मूर्ति पूजा घर में रखी जाए ताकि माता लक्ष्मी कि कृपा द्रष्टि प्राप्त हो सके | अगर आप दीपावली के मोके पर घर में मूर्ति ला रहे है तो मूर्ति लाने से पहले कुछ बातो का विशेष ध्यान रखे उसके बाद ही मूर्ति खरीदे | वैसे लक्ष्मी जी कि मूर्ति सोने, चांदी और पीतल की खरीदना शुभ माना जाता है आप अपने बजट के अनुसार ही मूर्ति खरीदे और इन बातो का ध्यान रखे |



इस तरह होनी चाहिए माता लक्ष्मी कि मूर्ति 


* माता लक्ष्मी कि सबसे प्रिय धातु चांदी है | लक्ष्मी माता कि चांदी कि मूर्ति लाना बहुत शुभ माना जाता है | यदि आप धन कि कमी को दूर करना चाहते है तो केवल मूर्ति लाना काफी नहीं है रोजाना उस मूर्ति कि पूजा पाठ करना भी बेहद जरुरी है |

* माता लक्ष्मी की मूर्त्ति लाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि माता लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हो | जिस मूर्ति में माता लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान होती  है वो मूर्ति बहुत शुभ मानी जाती है |


* माता लक्ष्मी कि मूर्ति के हाथ में धन का कलश,  शंख, कमल का फूल,और एक हाथ से आशीर्वाद देते हुए वाली मुद्रा  में होनी चाहिए |

* माता लक्ष्मी कि मूर्ति के साथ साथ भगवान श्री गणेश कि मूर्ति भी स्थापित करें, ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है |

* माता लक्ष्मी जी की मूर्ति के साथ साथ घर के मंदिर में श्रीयंत्र स्थापित करना फायदेमंद होता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर