Category Archives:  Spiritual

हनुमान जी की पूजा में कभी न करे ये 7 कार्य, सुख संपत्ति, धन समृद्धि की होगी प्राप्ति, पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं...

Oct 18 2019

Posted By:  Sanjay

हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की  पूजा अर्चना का दिन मंगलवार और शनिवार के दिन को माना जाता है | ज्यादातर लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना मंगलवार के दिन करते है | हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है | वैसे हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देव है है | जो भी लोग हनुमान जी को मानते है और उनकी पूजा अर्चना करते है उनको हनुमान जी की पूजा के दौरान 7 बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि कुछ कार्य ऐसे होते है जिनको करने से हनुमान जी महाराज नाराज होते है | यदि आप हनुमान की की कृपा द्रष्टि पाना चाहते है और उनको हमेशा खुश रखना चाहते है तो आप इन बातो का विशेष ध्यान रखे, हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत हो जायेगा और आपके जीवन में कभी भी सुख संपत्ति, धन समृद्धि की कमी नहीं आएगी | वो 7 बातें कौन कौन सी है आईये जानते है उनके बारें में...


हनुमान जी की पूजा के समय कभी न करें ये कार्य 

1 . हनुमान जी की पूजा के दौरान कभी भी भूलकर भी सफ़ेद या काला कपडा नहीं पहनना चाहिए | हनुमान जी को केवल लाल या केसरिया कपडा ही भाता है इसलिए हमेशा लाल या केसरिया कपडा ही पहने हनुमान जी आपसे अति प्रसन्न होंगे |



2 . हनुमान जी का व्रत करें तो व्रत के दौरान भूलकर भी सेंधा नमक का सेवन न करें | ज्यादातर व्रतों में सेंधा नमक का सेवन क्या जाता है मगर हनुमान जी के व्रत में सेंधा नमक का सेवन नहीं किया जाता है |

3 . अगर आप व्रत करे रहे है तो आप हनुमान जी के मंदिर में जरूर जाए | बिना मंदिर जाए व्रत पूरा नहीं माना जाता है |

4 . यदि आप हनुमान को मानते है चाहे आप हनुमान जी का व्रत करें या न करें लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन शराब और मांस का सेवन बिलकुल भी न करें | जो लोग इन दिनों इन चीजों का सेवन करते है हनुमान जी महाराज उन लोगो से बहुत नाराज होते है |


5 . यदि आप  हमेशा परेशान रहते हो और आपका मन शांत नहीं रहता है तो आप हनुमान जी की पूजा अर्चना करें | हनुमान जी की कृपा से आपके आपकी सभी परेशानिया दूर हो जाएँगी, मन को शांति मिलेगी | हनुमान जी की पूजा अर्चना शांति पूर्वक और श्रद्धा भाव के साथ करने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते है |

6 . हनुमान जी की पूजा के दौरान हनुमान जी को कभी भी चरणामृत नहीं चढ़ाना चाहिए | हनुमान जी को तो केवन बेसन के लड्डू और बूंदी के लड्डू ही पसंद है और उन्हें वही चढाने चाहिए |

7 . शास्त्रों के अनुसार घर में हनुमान जी की खंडित, टूटी फूटी मूर्ति रखना वर्जित माना गया है | हनुमान जी की खंडित मूर्ति की पूजा करने से हनुमान जी महाराज बहुत नाराज होतें है इसलिए आप भूलकर भी मंदिर में हनुमान जी की खंडित और टूटी फूटी मूर्ति न रखें |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर