Category Archives:  Entertainment

क्या करण देओल की तरह बॉबी देओल का बेटा भी करेगा फिल्मो में डेब्यू, बॉबी देओल ने कहा कि मेरा बेटा...

Oct 21 2019

Posted By:  Sanjay

बॉबी देओल बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक है उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई सारी बड़ी फिल्मे की है जैसे बादल, बरसात, सोल्जर, बिच्छू, गुप्त और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मे करने वाले बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है | बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल बॉलीवुड के जाने माने सुपर स्टार है जिसका फायदा उनको भी मिला जब समय उनसे अच्छी फिल्मो की डिमांड कर रहा था तब उन्होंने अच्छी फिल्मे भी दी | बॉलीवुड का एक समय वो भी था जब बॉबी देओल काफी डिमांड में थे क्योंकि उन्होंने काफी सारी सुपर हिट फिल्मे भी दी थी लेकिन बाद में उनकी गाडी को ब्रेक लग लग गया काफी समय तक उनको फिल्मे नहीं मिली जिसके कारण बॉबी देओल को डिप्रेशन का शिकार भी होना पड़ा था | 


बॉबी देओल द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया की सलमान खान काफी अच्छे इंसान है उन्होंने मुझे फिल्म रेस 3 में काम करने का मौका दिया | यदि मुझे ये फिल्म नहीं मिलती तो मुझे शायद हॉउसफुल 4 फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिलता | आपको जानकारी के लिए बता दें की हॉउसफुल 4 दिवाली पर रिलीज होगी और इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल भी नजर आने वाले है | फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब बॉबी देओल से पूछा गया कि क्यां आपके दोनों बेटे आर्यमान और धरम भी करण देओल कि तरह  फिल्म मैं डेब्यू करेंगे और उन्होंने मीडिया को बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया...


बॉबी देओल ने मीडिया को बताया कि वैसे तो हर पिता यही चाहता है कि उनका बेटा भी उनके पद चिन्हो पर ही चले मगर मेरी तरफ से मेरे बेटो के ऊपर कोई दवाब नहीं है मेरी तरफ से तो उनको पूरी आजादी है उनका जो दिल चले वो  काम करें | फिल्मो में काम करना चाहे तो फिल्मो में काम करें या बिज़नेस करना चाहे तो बिज़नेस करें मेरी तरफ से तो उनके ऊपर बिलकुल भी दवाब नहीं है | 



बॉबी देओल ने बताया कि आजके समय में स्टार किड होने के बावजूद आपको अधिक मेहनत करने कि जरुरत होती है | सफल अभिनेता वही बन सकता है तो मेहनत करेगा | बॉबी देओल ने बताया कि में तो बच्चो के साथ बड़ी ही नरमी के साथ पेश आता हूँ मगर उनकी माँ बड़ी सख्त है | में अपने बेटो  के ऊपर कभी भी कोई दवाब नहीं डालता |


वैसे अगर देखा जाए तो या सच भी है यदि आप स्टार किड है तो आपको फिल्मो में रोल तो मिल जायेगा मगर सफल अभिनेता तभी बन पयोगे जब तुम पूरी मेहनत के साथ एक्टिंग करोगे | स्टार किड होने के जितने फायदे है उतने ही नुक्सान भी है क्योंकि दर्शक आपसे एक अच्छे अभिनय कि उम्मीद रखते है | अगर आपको बॉलीवुड में पहचान बनानी है तो एक अच्छे अभिनेता कि तरह अभिनय करना ही पड़ेगा | कुछ दिन पहले सनी देओल के बेटे करण देओल कि फिल्म " पल पल दिल के पास " आयी थी लेकिन दर्शको को करण देओल कि एक्टिंग पसंद नहीं आयी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर