Category Archives:  Spiritual

कुंडली में मौजूद मंगल दोष को चुटकियो में समाप्त कर देंगे ये चमत्कारी टोटके, इस मंत्र में छिपा है सभी मुसीबतो का हल....

Oct 30 2019

Posted By:  Sunny

कई बार मनुष्य की खुशहाल जिंदगी में अचानक से कई मुसीबते आने लगती है, रिश्तो में परेशानियाँ उतप्न्न होने लगती है | ऐसा होने के पीछे ज्योतिष शास्त्र से लेकर वास्तु शास्त्र से जुड़े कई तरह के दोष होते है, साथ ही कुंडली में मौजूद कई तरह के दोष भी मनुष्य की जिंदगी में परेशानियाँ खड़ी कर देते है | ऐसे ही दोषो में एक दोष मंगल दोष है | इस दोष की वजह से पति पत्नी के रिश्तो में तकरार उत्पन्न होने लगती है और घर में क्लेश की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है | जब कुंडली के 1, 4, 7, 8 और 12 वे ग्रह में मंगल ग्रह मौजूद होता है तो ऐसी स्थिति मंगल दोष को दर्शाती है |


आज हम आपके लिए मंगल दोष से उत्पन्न हुयी परेशानियों से बचने के लिए उपाय लाये है, यदि आपकी कुंडली में भी मंगल दोष है तो आप ये उपाय अवश्य करे |



1. एक लाल रंग के कपडे में थोड़ी सी सौंफ रख ले और इसकी पोटली बना कर अपने शयनकक्ष में रख ले, इस उपाय से मंगल ग्रह शांत होता है साथ ही कुंडली से दोष भी समाप्त होता है |

2. कुंडली में मौजूद मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए आप मंगलवार के दिन एक छोटे से पत्थर को लाल कपडे में लपेट कर आंगन में दबा दे | ऐसा करने से घर में उत्पन्न अशांति समाप्त होती है |

3. इस दोष में मुक्ति पाने के लिए आप लाल कपडे में मसूर की दाल डाल कर किसी गरीब को दान करे |

4. मंगलवार के दिन आप मीठी चीजों का दान करे, ये मंगल ग्रह को शांत करता है | 

5. मंगलवार के दिन आप हनुमान जी की पूजा करे और लाल रंग का सिंदूर अर्पित करे और अपने माथे पर भी सिंदूर का टीका लगाए |

6. घर में लाल रंग के फूल का पौधा लगाए और उसकी अच्छे से देखभाल करे |


7. मंगल दोष की स्थिति में गरीबो में लाल रंग की चीजों का दान करे | 

8. मंगलवार के दिन मंदिर में एक सरसो का और एक घी का दीपक जलाये |

9. मंगल दोष को समाप्त करने का सबसे कारगर उपाय यह है कि आप एक मिट्टी के पात्र में चावल और लाल रंग के सिंदूर को डालकर जल में प्रवाहित कर दे, इससे मंगल ग्रह शांत होता है |

10. यदि किसी महिला की कुंडली में मंगल दोष है तो, उस महिला को प्रत्येक दिन गुड की रोटी बनाकर गाय को खिलानी चाहिए और साथ ही चींटियों को भी गुड खिलाना चाहिए | इस उपाय को रोज करने से मंगल दोष समाप्त हो जाता है |



करे इन मंत्रो का जाप


बीज मंत्र :- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:।

सामान्य मंत्र :- ॐ अं अंगारकाय नम:

पैराणिक मंत्र :- धरणीगर्भसंभूतं विद्युत्कांति समप्रभम्। कुमारं शक्तिहस्तं च भौममावाह्यम् ||

इन मंत्रो का जाप 1000 बार करे, इसके अलावा आप इन मंत्रो का जाप सुबह या शाम अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है |


  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर