Category Archives:  News

Aayodhya Case : सुप्रीम कोर्ट ने कहा की- 1992 मैं बाबरी मस्जिद...

Nov 08 2019

Posted By:  Sanjay

अयोध्या केस के फैसले की सुनवाई शुरू हो चुकी है | आज 9 नवंबर 2019 के दिन इस केस का अंतिम फैसला हो जायेगा | इस केस की सुनवाई 16 अक्टूबर 2019 को पूरी हुई थी | 5 जजों की जजों की बेंच ने इस केस की पूरी सुनवाई सुनी और सभी सबूतों को देखा और हर मामले पर चर्चा की गई | अयोध्या केस की अंतिम सुनवाई और फैसला सुनाया जा रहा है चीफ जस्टिस ने कहा की..


* निर्मोही अखाडा ने कहा की " दावा ख़ारिज होने का अफ़सोस नहीं "

* सुन्नी वक्फ बोर्ड कहा "सुप्रीम कोर्ट के फैसे से संतुष्ट नहीं " 

*सुप्रीम कोर्ट ने कहा की- 1992 मैं बाबरी मस्जिद को ढहाना और 1949 में मस्जिद के अंदर मुर्तिया रखना गैर क़ानूनी था |

* सुप्रीम कोर्ट ने कहा की जमीन का मालिकाना हक़ रामलला विराजमान को दिया जायेगा | सुप्रीम कोर्ट ने मन की देवता एक क़ानूनी व्यक्ति  है |

* विवादित जमीन को रामलला विराजमान को दी जायेगा - CJI 
 
* रामलला को जमीन के लिए ट्रस्ट बनाया जायेगा - CJI 

* मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जायेगा - CJI 



* कोर्ट की नजरो में सभी की आस्थाएं एक समान है - CJI 

* कोर्ट आस्था पर नहीं केवल सबूतों पर यकीन करता है - CJI 

* अंधरुनी हिस्सा अभी विवादित है हिन्दू पक्ष ने केवल बाहरी हिस्से पर दावा साबित किया है - CJI 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर