Category Archives:  Spiritual

गणेश जी के इन उपायों को करने से सुख शांति, धन सम्पति और सभी मनोकामनाएं होती है जरूर पूर्ण...जानिए

Nov 20 2019

Posted By:  Sanjay

इस दुनिया में जितने भी लोग है सबकी कुछ न कुछ इच्छाएं जरूर होती है और सभी लोग अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए भरपूर प्रयास करते है, रात दिन मेहनत करते है फिर भी किसी न किसी कारणवश वो अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने में असफल रहते है | आज हम आपको भगवान श्री गणेश जी के कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है यदि आप इन उपायों को करते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होंगी | गणेश जी के वो कौन कौन से उपाय है आइये जानते है उन उपायों के बारें में विस्तार से...


श्री गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए किये जाने वाले उपाय 



मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए 


यदि आपके मन में भी काफी लंबे समय से कोई इच्छा दबी हुई जो की अभी तक किसी न किसी कारण से पूर्ण नहीं हो पाई है तो आप ऐसा करें | अपनी उस मनोकामना को पूर्ण करने के लिए आप भगवान श्री गणेश के मंदिर में जाकर गणेश भगवान के सामने 21 गुड़ की डली और दूर्वा घास चढ़ाएं | ये उपाय आपको बुधवार के दिन करना | इस उपाय को आप प्रत्येक बुधवार के दिन करें जब तक आपकी मनोकामनाएं पूर्ण न हो जाये | इस उपाय को करने भगवान श्री गणेश आपकी मनोकामनाओं को बहुत जल्दी पूर्ण कर देंगे |

धन प्राप्ति के लिए 


यदि आप आर्थिक परेशानियों से बहुत परेशान है और आप अपने जीवन में धनवान बनने का भरपूर प्रयास कर रहे है फिर भी आप अधिक धन एकत्रित नहीं कर पा रहे है | यदि आप सचमुच धनवान बनना चाहते है तो बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश का ये उपाय जरूर करें | आप सबसे पहले एक कांसे की थाली ले उस थाली के अंदर चन्दन से "ॐ गं गणपतयै नमः " लिख दीजिये और उस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर गणेश मंदिर में दान कर दीजिये | इस उपाय को करने से धन प्राप्ति के योग बनते है और इस उपाय के आलावा आप भगवान श्री गणेश को देशी घी और गुड़ का भी भोग लगा सकते है | ऐसा करने से अचानक धनप्राप्ति के योग बनते है |

सभी दुःख संकटो से छुटकारा पाने के लिए 


यदि आपके जीवन में दुःख परेशानियां बहुत ज्यादा है और आप इन दुःख परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते है तो आप ऐसा करें किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में बुधवार के दिन घर के अंदर गणेश जी की मूर्ति बनाकर विधि विधान पूर्वक शुद्ध आसन पर उस मूर्ति को स्थापित कीजिये | इसके बाद आप भगवान श्री गणेशा की पूजा कीजिये | पूजा करने के बाद आप गणेश भगवान का ताजा गन्ने के रस से अभिषेक कीजिये | अभिषेक करने के बाद आप भगवान श्री गणेश जी को 108 दुर्वा घास चढ़ाये | इस उपाय को करने से विघ्नहर्ता आपके सभी कष्टों को दूर कर देंगे, आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियों को दूर कर देंगे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर