Category Archives:  News

लाखो के मालिक है बेटे, एक प्रोफ़ेसर तो दूसरा फैक्ट्री का मालिक, फिर भी बाप को जीने के लिए करनी पड़ रही है चौकीदारी...

Nov 25 2019

Posted By:  Sanjay

आपने ये बात तो सुनी होगी की 'एक बाप चार बेटो का पेट पाल सकता है लेकिन चार बेटे एक बाप का पेट नहीं पाल सकते है' | हमने ऐसी बातें अभी तक सुनी ही है मगर जब ये सब किसी के साथ होता है तो उस इंसान को कितनी पीड़ा होती है इस बात का अंदाजा वही व्यक्ति लगा सकता है जिसने ये सब महसूस किया हो | माँ - बाप जिन बच्चो को अपने सीने से लगाकर बड़े करते है और वो बच्चे बड़े होकर अपने माता पिता के आखिरी समय में सहारा न बने तो कैसा लगता है | ऐसा ही कुछ यूपी के रहने वाले श्रीराम दांगी के साथ हुआ है | इनके चार बेटे है और चारो ही अच्छा कमाते है फिर भी अपने बाप को दो टाइम की रोटी नहीं खिला सकते है | इस उम्र में इस बुजुर्ग बाप को अपना पेट पालने के लिए चौकीदारी करनी पड़ रही है | इनके चारो बेटे अपने पिता को रखना नहीं चाहते है इसलिए श्रीराम दांगी जी ने वो कदम उठाया है जो की कोई पिता नहीं उठाना  चाहता है |


लखपति है चारो बेटे फिर भी चौकीदारी करने को मजबूर है बाप 

श्री राम दांगी जी ने अपनी पूरी जिंदगी बेटो को लायक बनाने में झोंक दी | अपने चारो बेटो की ख़ुशी के हर काम किया, उनको अपने पैरो पर खड़ा किया श्रीराम दांगी जी को उम्मीद मिली अब उनके बेटे अपने पैरो पर खड़े हो गए है अब मुझे चैन की रोटी मिलेंगी मगर उनको अपना पेट पालने के लिए चौकीदारी करनी पड़ रही है | श्रीराम दांगी जी के पहले बेटे का नाम -शिवराज सिंह है वो मिलेट्री से रिटायर हुए है अब अमरावती में प्राइवेट नौकरी करते है और हर महीने 95 हजार रूपये कमाते है | दूसरा बेटा ओमप्रकाश सिंह है वो कोचिंग चलाते है और उनकी इंदौर में वेल्डिंग रॉड की फैक्ट्री भी है | तीसरे बेटे का नाम रामबाबू है है उनके बाद 80 बीघा जमीन है और चौथा बेटा रामजीराम प्राइवेट कॉलेज में प्रोफ़ेसर है | चारो बेटे अच्छा खासा कमाते है फिर भी उनके पास अपने बाप को खिलाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं है |



बुजुर्गो के लिए मिलनी चाहिए इतनी राशि 

हृदय रोग से पीड़ित श्रीराम जी अपनी आर्थिक स्थिति को चलाने के लिए चौकीदार बन गए | उन्होंने पिछले दिनों भरण पोषण की राशि के लिए शहर की एसडीएम वंदना जैन से मुलाकात की | इस केस पर सुनवाई करते हुए एसडीएम वंदना जैन ने श्रीराम जी के चारो बेटो को बुलाया और उन्हें श्रीराम जी को 10 हजार रुपये महीना देने की बात कही और यदि उनके बेटे इस आदेश का उल्लंघन करते है तो उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है | बेटो को अपने पिता का हक़ जरूर अदा करना होगा और ऐसा नहीं करने पर बेटो को जेल भेजने की तैयारी की जाएगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर