Category Archives:  LifeStyle

एक आदर्श पति में होती है ये 7 निशानियाँ, अपनी पत्नी के दिलो पर राज करते है इन आदतों वाले लोग...जानिए

Dec 03 2019

Posted By:  Sanjay

हर परिवार में बचपन से ही हर लड़की को ये ट्रेनिंग दी जाती है की उसे अपने ससुराल जाकर एक आदर्श बहु बनना है | एक लड़की को आदर्श बहु बनाने के लिए कई सारी चीजे सिखाई जाती है मगर लड़को को एक आदर्श पति बनने के लिए कोई कुछ भी नहीं सिखाता है | यदि किसी व्यक्ति को अपनी पत्नी का आदर्श पति बनना है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है आप इन टिप्स को अपनाकर अपनी पत्नी की नजरो में एक आदर्श पति बन सकते है |   


1 . पत्नी की बातो को सुनना


पत्नियों को कभी भी न सुनने की आदत नहीं होती है | यदि आप पत्नी की हर बात को अनदेखा करेंगे और उसकी बातो को नहीं सुनेंगे तो आपकी पत्नी को लगेगा की उसकी घर में कोई इज्जत ही नहीं है इसलिए पत्नी की बातो को इज्जत दें और उसकी बातो को सुने ताकि आपकी पत्नी को भी लगे की आप उसको और उसकी बातो को महत्त्व देते है | ऐसा करने से आपकी पत्नी आपसे हमेशा खुश रहेगी |

2 . पत्नी के साथ शॉपिंग पर जाना 


पत्नियों को घूमना फिरना और शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है | इसलिए आप अपनी पत्नी के साथ टाइम निकालकर घूमने फिरने और शॉपिंग करने के लिए जाए | यदि आप ऐसा करते है तो आपकी पत्नी आपसे हमेशा खुश रहेगी और आपको भी हमेशा खुश रखेगी |



3 . पत्नी को इज्जत दें 
आप अपनी पत्नी को हमेशा इज्जत दे, उसके साथ अच्छे से बातचीत करें | पत्नी को कभी भी अपने पैरो की जूती न समझे | आप उसे बराबर का सम्मान दें | यदि आप ऐसा करते है तो आपकी पत्नी आपको दिल से प्यार करेगी और आपको कभी भी धोखा नहीं देगी |

4 . देखभाल करें 


जब पति बीमार पड़ता है तो पत्नी अपने पति की खूब सेवा करती है और यदि कभी पत्नी बीमार पड़े तो एक आदर्श पति का भी फर्ज बनता है की वो भी अपनी पत्नी की सच्चे दिल से सेवा करें | सिर्फ बीमार पड़ने के समय ही नहीं अपितु जब भी आपको मौका मिले अपनी पत्नी की केयरिंग करनी चाहिए | उसकी देखभाल करनी चाहिए | यदि आप अपनी पत्नी की केयरिंग करेंगे तो आपकी पत्नी आपका हमेशा ख्याल रखेगी और आपकी हमेशा सेवा करेगी |

5 . घरेलु कामकाज में मदद करना 


ज्यादातर घर के कामकाज महिलाएं ही करती है | लेकिन जब भी पति फ्री हो तो उस समय पति को अपनी पत्नी के घरेलु कामकाज में मदद करनी चाहिए | ये कभी नहीं सोचना चाहिए की घर के कार्य केवल महिलाएं ही करेंगी | जब भी आपको मौका मिले आप अपनी पत्नी की घरेलु कार्यो में मदद करें |

6 . रोमांस करें 


जब नई नई शादी होती है तो पति और पत्नी के बीच रोमांस भरपूर रहता है मगर कुछ सालो के बाद पति का रोमांस कम होने लगता है | आपको यही कोशिश करनी चाहिए की आप अपने पत्नी के साथ हमेशा रोमांटिक बने रहे और कभी भी अपना प्यार कम न होने दें | 

7 . ज्यादा रोक टोक न करें 
आप अपनी पत्नी के ऊपर ज्यादा बंदिशे न लगाए | कभी भी आपकी पत्नी को ये नहीं लगना चाहिए की आपकी पत्नी एक जेल में रह रही है | आप अपनी पत्नी को घूमने फिरने की आजादी दें | उसे ज्यादा रोका टोका न करें | यदि आप ऐसा करते है तो आपकी पत्नी आपसे हमेशा खुश रहेगी और आपको भरपूर प्यार देगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर