Category Archives:  Spiritual

घर में भजन-कीर्तन, पूजा पाठ करते समय रखें इन बातों का विशेष ख्याल, तभी सफल होगी पूजा...जानिए

Dec 04 2019

Posted By:  Sanjay

हिन्दू धर्म में देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा - पाठ और भजन कीर्तन किया जाता है | लगभग सभी घरो में पूजा की जाती है | कुछ लोग तो दिन में दो बार सुबह और शाम के समय पूजा करते है | घर में पूजा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है और घर के वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है | जब आप पूजा करें तो कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें | आपकी छोटी सी भूल के कारण आपकी पूजा व्यर्थ हो सकती है और आपको पूजा पाठ करने का फल भी प्राप्त नहीं होगा | पूजा के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते है विस्तार से...


घर में पूजा पाठ करते समय रखें इन बातों का विशेष ख्याल 



* पूजा प्रारम्भ करने से पहले मंदिर में रखी हुई चीजों को अच्छे से साफ़ करना चाहिए और मंदिर की अच्छे से साफ़ सफाई करनी चाहिए उसके बाद ही पूजा प्रारम्भ करनी चाहिए |

* पूजा के दौरान आप जिन वस्त्रो को पहने वो साफ़ सुथरे और स्वच्छ होने चाहिए |

* पूजा प्रारम्भ करने से पहले हाथ में जल लेकर संकल्प लेने के बाद ही पूजा प्रारम्भ करें और जल को जमीन पर डाल दें |

* मंदिर में रखी हुई मूर्तियों में अपने इष्ट देव या देवी की मूर्ति जरूर रखें |


* पूजा के दौरान अपने कुल देवता या देवी का नाम जरूर लेना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है की अपने कुलदेव या कुलदेवी का नाम लिए बिना पूजा प्रारम्भ करने से पूजा सफल नहीं मानी जाती है |

* पूजा के दौरान भगवान को तिलक जरूर लगाना चाइये और ताजे फूल चढाने चाहिए |

* कई लोग पूजा के दौरान अगरबत्ती का प्रयोग करते है जो की सही नहीं है | शास्त्रों के अनुसार पूजा में धूप और दीपक का ही प्रयोग करना चाहिए | अगरबत्तियों का प्रयोग बिलकुल भी न करें |


* पूजा करते समय अपने दिमाग को हमेशा शांत रखें |

* भगवान का जाप करने के लिए हमेशा लाल रंग के आसन पर बैठकर ही जाप करना चाहिए और पूजा हमेशा खड़े होकर ही करनी चाहिए |

* रोजाना तुलसी के पास दीपक जरूर जलाना चाहिए |

* पूजा करने के बाद मंदिर को बंद कर दे या कपडे से ढक दें | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर