Category Archives:  Spiritual

आपकी ये छोटी छोटी गलतिया बनती है दरिद्रता का कारण होती है धन की हानि, इन गलतियों को करने से बचे...जानिए

Dec 12 2019

Posted By:  Sanjay

आजके समय में हर इंसान चाहता है की वो बहुत सारा धन कमाए और अपनी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करें | अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंसान दिनरात मेहनत करता है फिर भी वो उतना धन नहीं कमा पाता जितना वो चाहता है और यदि वो धन कमा भी लेता है तो घर परिवार के सदस्य जाने अनजाने में कुछ गलतिया ऐसी कर देते है जिसके कारण घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है और पैसा घर में टिकता ही नहीं है जिसके कारण घर में दरिद्रता आने लगती है | आज हम आपको दरिद्रता के कारण और उसके निवारण के कुछ उपाय ऐसे बताएँगे जिन्हे करने के बाद आप दरिद्रता से मुक्ति पा सकते है और आपके घर में धन समृद्धि आने लगेगी...


इन गलतियों के कारण आती है घर में दरिद्रता 



* स्त्री को लक्ष्मी के समान माना जाता है और जिस घर में स्त्री का सम्मान नहीं होता उस घर माता लक्ष्मी निवास नहीं करती है इसलिए घर की स्त्रियों का हमेशा सम्मान करें, उन्हें इज्जत दें तभी माता लक्ष्मी आपके घर में निवास करेगी |


* घर की दक्षिण पूर्वी हिस्से में यदि जल भर जाता है या कोई पात्र जल से भरकर रखा जाता है और उस घर में वास्तुदोष होता है | ये वास्तुदोष आपके घर के लिए दरिद्रता का कारण बनता है |

* यदि आप रात को देर से सोते है और सुबह देर से जागते है तो ये भी दरिद्रता का प्रमुख कारण होता है | इसलिए आप समय से सोए और सुबह जल्दी समय से जाग जाए |

* जिस घर में हमेशा लड़ाई, झगड़ा होता रहता है उस घर में कभी माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है | घर में झगड़ा चाहे माता पिता से हो या पति पत्नी का हो नहीं करना चाहिए तभी माता लक्ष्मी आपके घर में निवास करेगी |


* जिस घर में गंदगी होती है और साफ़ सफाई का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखा जाता है उस घर में माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है | यदि अपने  घर के ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बनाये रखना चाहते है तो साफ़ सफाई का पूरा ख्याल रखें |

* जिस घर में रोजाना पूजा पाठ नहीं होती उस घर में नकारात्मक शक्तियां निवास करती है और जहा नकारात्मक शक्तियों का वास होता है उस घर में माता लक्ष्मी कभी भी नहीं आती है | इसलिए रोजाना घर में पूजा पाठ करनी चाहिए ताकि घर में सकारात्मक शक्तियां वास करें और माता लक्ष्मी का भी आपके घर में वास हो |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर