Category Archives:  Spiritual

इस तरह करें महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा, भगवान शिव होंगे अति प्रसन्न, पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं...

Dec 17 2019

Posted By:  Sanjay

महाशिवरात्रि का त्यौहार भगवान शिवजी का सबसे बड़ा त्यौहार है | ये त्यौहार पूरे देश में हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है | भगवान शिव बहुत ही भोले स्वभाव के है इसलिए उन्हें भोले भंडारी कहते है | जो कोई भक्त भगवान शिव जो प्रसन्न कर लेता है भगवान शिव अपने उस भक्त की जिंदगी में कभी कोई परेशानी नहीं आने देते है और उसके सभी कष्टों को दूर कर देते है | इस साल 2020 में महाशिवरात्रि का त्यौहार 21 फरवरी के दिन मनाया जाएगा | यदि आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते है तो महाशिवरात्रि के दिन इस प्रकार करें शिवजी की पूजा...


महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिवजी की घर में पूजा विधि 



* महाशिवरात्रि वाले दिन आप सुबह जल्दी उठकर घर की, मंदिर की अच्छे से साफ़ सफाई कर स्नान करने के बाद साफ़ सुथरे वस्त्र पहन लें |
* पूजा घर की सभी मूर्तियों को पंचामृत से स्नान करवाकर साफ़ करनी चाहिए |
* अब आप घर के मंदिर में एक आसन पर बैठ जाए और भगवान शिव की पूजा स्टार्ट करने से पहले एक दीपक जला ले और पूजा करने का संकल्प लें |
* भगवान श्री गणेश जी का नाम लेकर पूजा प्रारम्भ करें |
* भगवान शिवजी की प्रतिमा को एक थाली में रखकर उन्हें गंगा स्नान करवाना चाहिए |
* अब भगवान शिवजी को फल, फूल, इत्र, बेलपत्र, मोली का धागा चढ़ाये और मीठी चीज से भगवान शिवजी को भोग लगाए | और भगवान शिव जी की आरती करें | आरती पूर्ण होने के बाद आप पूजा के दौरान हुई किसी भी भूल के लिए भगवान से माफ़ी मांग लें |


महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिवजी की मंदिर में पूजा विधि 

* महाशिवरात्रि के दिन आप मंदिर में जाकर सबसे पहले आप शिवलिंग पर दूध अर्पित करें | उसके बाद आप दही, घी, गंगाजल, और शहद से स्नान कराएं और भगवान शिवजी के नामो का जाप करें |
* दूध से स्नान करवाने के बाद आप शिवलिंग पर फल, फूल, और बेलपत्र चढ़ाए और चन्दन से शिवलिंग को तिलक लगाए |
* अब आप दोनों हाथ जोड़कर "ॐ नमः शिवाय " मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करें | ये मंत्र भगवान शिवजी का सबसे बड़ा मूलमंत्र है |
* अब आप खड़े होकर भगवान शिवजी की आरती गाएं | 

महाशिवरात्रि के दिन इस विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ करें से भगवान शिव अति प्रसन्न होते है और अपने भक्तो की सभी मनोकामनाओ को जरूर पूर्ण करते है | भगवान शिव कभी भी अपने भक्तो को निराश नहीं करते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर