Category Archives:  News

अब कपल्स अंगूठी पहनने की बजाय अंगुली में जड़वा रहे है, इसकी वजह भी रोचक है

Jan 24 2020

Posted By:  Sunny

आपने कान छिदाने यानी ईयर पियर्सिंग के बारे में सुना होगा, देखा होगा | वैसे ज्यादातर लड़कियां ईयर पियर्सिंग करवाती है, ताकि वो ईयर रिंग वगैरह पहन सके | कई लोग ऐसे भी होते है जो अपने होठ, कान में 3 -4, गले में यहाँ तक की अपनी नाभि में भी पियर्सिंग करवाते है | लेकिन अब लोगो में पियर्सिंग का का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग अपनी सगाई की अंगूठी यानि एंगेजमेंट रिंग को अपनी अंगुली में ही पियर्स करवा रहे है |




जी हाँ ये सच है, शरीर में कई जगहों पर पियर्सिंग करवा कर रिंग्स वगैरह का चलन लम्बे समय से रहा है, लेकिन अब लोग इससे आगे बढ़ गए है | अब लोग अपनी अंगुली को ही छिदवा कर कर उसमे अंगूठी पहन रहे है | कुछ देशो में यह चलन काफी फेमस हो रहा है, जहाँ लोग अंगूठी को अंगुली में पहनने के बजाय, अंगुली में जड़ा रहे है |

यह है इसकी वजह


अपनी सगाई की अंगूठी को अंगुली में जड़वाने की वजह भी लोगो के पास रोचक है | कई लोगो का मानना है कि अंगूठी को अंगुली में जड़वाकर पहनने से प्रेम बढ़ता है, रिश्ता मजबूत होता है | तो वहीँ कुछ लोग अपनी महंगी अंगूठियों को खोने से बचने के लिए रिंग पियर्सिंग करा रहे है | 


रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटैन के कपल अपनी अंगूठी पर लाखो रूपये खर्च करते है, और ऐसे में वो महंगी और कीमती अंगूठी ही पहनना ही पसंद करते है | इसीलिए यहाँ लोग अंगूठी को खोने से बचाने के लिए फिंगर पियर्सिंग करा रहे है | 



आसान नहीं है दर्द सहना


इन तस्वीरो को देखकर एक बात साफ़ है कि ईयर पियर्सिंग से ज्यादा दर्द फिंगर पियर्सिंग में होता है | कई बार फिंगर पियर्सिंग करवाना लोगो के लिए भारी भी पड़ जाता है, क्योंकि कई बार इससे इन्फेक्शन भी हो जाता है, और इसे निकालने पर अंगुली पर हमेशा के लिए निशान रह जाते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर