Category Archives:  Spiritual

अगर घर में खुशहाली और भाग्य चमकाना चाहते है तो अपने घर में स्थापित करे चांदी की ये चीजे, जानिए

Jan 28 2020

Posted By:  Sunny

जीवन में अमीर बनना, खुशहाल जीवन जीना प्रत्येक व्यक्ति की चाह होती है | हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, उसे कभी धन की कमी का सामना ना करना पड़े, उसके जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई ना आये | अब अपने जीवन में ये सभी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति बहुत कुछ करता है, कड़ी मेहनत करता है | लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह कितनी भी मेहनत कर ले, उस व्यक्ति की इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाती है | उसे सफलता नहीं मिल पाती है, हर बार सिर्फ निराशा ही उसके हाथ लगती है | 




ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे है और अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते है, तो हम आपको चांदी की बनी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे है | जिनको आपको अपने घर में स्थापित करना चाहिए, इनकी स्थापना से शीघ्र ही आपकी परेशानी समाप्त होने लगेगी |

चांदी का चौकोर टुकड़ा


यदि आप अपने करियर और व्यापार में आ रही असफलता से परेशान है, और लाख कोशिशों के बाद भी हमेशा निराशा ही आपके हाथ लगती है, तो आपको चांदी के एक चौकोर टुकड़े को अपने घर में रखना चाहिए | हालाँकि कई ज्योतिषी चांदी के चौकोर टुकड़े को अपने साथ जेब रखने की सलाह भी देते है | इससे करियर और व्यापार में आ रही परेशानियां और कठिनाइयां समाप्त होने लगती है |

चांदी की डिबिया


यदि आपको राहु की बुरी दशा का सामना करना पड़ रहा है, तो आप एक चांदी की डिब्बी में पानी भरकर अपनी तिजोरी में रखे, इसका पानी सूखने पर पुनः इसमें दूसरा पानी भर दे | यदि कुंडली के चतुर्थ में राहु है तो चांदी की डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर भूमि में दबा दे | और यदि सप्तम में राहु है तो उस डिब्बी में नदी का पानी और एक चांदी का छोटा टुकड़ा डालकर अपने घर में रखे, इससे राहु से छुटकारा और कष्टों से मुक्ति मिलती है |

चांदी का हाथी


आप अपने जीवन में सफलता और व्यापार में तरक्की के लिए घर में चांदी का हाथी स्थापित करे और चाहे तो आप एक छोटा चांदी का हाथी अपने जेब में रख सकते है | इससे संतान को भी सुख प्राप्त होता है और साथ ही व्यापार में तरक्की मिलती है |



चांदी की चैन


यदि आप विवाह में विलम्ब से परेशान है तो आप चांदी की ठोस गोली चांदी की चैन में धारण करे और यदि प्रथम भाव में राहु है, तो चांदी की चैन गले में धारण करे | यदि चतुर्थ भाव में राहु है, तो चांदी की अंगूठी पहनना लाभकारी रहेगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर