Category Archives:  Spiritual

यदि आप भी पितृ दोष की समस्या से जूझ रहे है तो जरूर करे ये उपाय, जानिए

Feb 03 2020

Posted By:  Sunny

कुंडली में किसी भी प्रकार के दोष का होना हमारे लिए हानिकारक होता है, इससे हमारे जीवन में तरह तरह की समस्याएं आती है | जिस वजह से जीवन कठिनाइयों से भर जाता है | ऐसे ही दोषो में से पितृ दोष भी एक ऐसा ही दोष है जो जीवन में आ रही मुसीबतो का कारण बनता है | ऐसे में इस दोष के निवारण के उपाय समय पर कर लेने चाहिए, अन्यथा जीवन पूरी तरह विपदाओं से घिरने लगता है | आज हम आपको इससे बचने के उपायों के बारे में बताने जा रहे है |

नारियल का उपाय 




कुंडली में पितृ दोष की स्थिति में नारियल का उपाय करे | इसके लिए के नारियल को अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतारे | इसके बाद इस नारियल को बहते जल या नदी में उस नारियल को प्रवाहित कर दे | नारियल को प्रवाहित करने के बाद पीछे मुड़कर ना देखे और ना ही कुछ बोले | इस उपाय से आपके पितृ प्रसन्न होंगे |

रुद्राक्ष करे धारण


पितृ दोष के निवारण में रुद्राक्ष को कारगर माना गया है | ऐसे में आप अष्ट मुखी रुद्राक्ष धारण करे | आप इस रुद्राक्ष को सोमवार के दिन सवेरे धारण करे | इसके धारण के बाद आपके जीवन में शुभ समय आरम्भ हो जायेगा |

मोर पंख रखे घर में


मोर पंख का ज्योतिष में बहुत महत्व है, यह कई परेशानियों का निवारण करता है | यदि आपकी कुंडली में पितृदोष है तो आप 21 मोर के पंख अपने घर में स्थापित करे | इससे पितृ दोष का जीवन पर होने वाला प्रभाव कम होने लगता है |

हनुमान चालीसा


हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है अर्थात संकट हरने वाला | आपके जीवन में आ रही समस्याओं से निपटने के लिए हनुमान जी आपकी जरूर मदद करेंगे | ऐसे में आप मंगलवार को हनुमान जी के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करे और आप चाहे तो सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते है | हालाँकि इस बात का ध्यान रखे की सुंदरकांड का पाठ शाम के समय ही करे |



काले कौए को खिलाये खाना


काले कौए या काले कुत्ते को खाना खिलाना दोषो से मुक्ति दिलाता है | ऐसे में आप इन्हे भोजन कराये, ऐसा माना जाता है कि जब ये आपका दिया भोजन खा लेते है तो आपके जीवन से दोषो के खत्म होने का समय आरम्भ हो जाता है | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर